नहीं चुभेगी गर्मी, स्किन भी रहेगा सॉफ्ट,Atishi के 10 सूट-साड़ी है कमाल
Other Lifestyle Apr 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
AAP नेता अतिशि
अतिशि आप की एक धुंआधार नेता हैं। लोकसभा चुनाव में वो विरोधियों पर जमकर वार कर रही हैं। हम बात यहां पर उनके ड्रेसिंग सेंस की करने जा रहे हैं जो काफी कंफर्टेबल है।
Image credits: Instagram
Hindi
अतिशि की कॉटन साड़ी
जनप्रतिनिधि होने की वजह से अतिशि को ज्यादातर बाहर लोगों के बीच जाना होता है। ऐसे में वो कॉटन या हैंडलूम की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। पिंक कलर की साड़ी में अच्छी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो कॉटन सूट
येलो कलर के कॉटन सूट के साथ आतिशि ने प्रिटेंड दुपट्टा लिया है। समर के लिए इस तरह के आउटफिट को आप चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राउन प्योर कॉटन साड़ी
ब्राउन कलर के प्योर कॉटन साड़ी में आप नेता एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन खादी सूट विद ब्लू दुपट्टा
खादी का सूट काफी अच्छा माना जाता है समर में पहनने के लिए। अगर आप भी खादी पहनने का शौक रखती है तो इसे खरीद सकती हैं। खादी दुकान पर यह 2K तक में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
खादी येलो ब्राउन मिक्स साड़ी
खादी की साड़ी ज्यादातर महिला नेता पहनना पसंद करती हैं। आप मम्मी को इस तरह की साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। उनपर ये रंग काफी खिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड रेड साड़ी
प्रिटेंड रेड साड़ी अपनी मम्मी, बुआ समेत कई रिश्तेदारों को पहने आपने देखा होगा। लेकिन अब यंग जनरेशन को भी इस तरह के प्रिंट वाली कॉटन साड़ी काफी पसंद आ रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू सूट विद चूड़ीदार पजामा
अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल है तो फिर आतिशि के इस सूट को आप समर में कॉपी कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन मैरुन साड़ी
प्लेन मैरुन साड़ी में आतिशि काफी सुंदर लग रही हैं। प्लेन साड़ी पहनने के बाद एक अलग ही खूबसूरती उभरकर सामने आती है। आप भी अपने क्लोसेज में ऐसी साड़ी जरूर रखें।