मासी नहीं क्लासी चॉइस! Sunita Kejriwal पहनती हैं सिर्फ 8 हैंडलूम साड़ी
Other Lifestyle Apr 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हैंडलूम कॉटन थ्रेड वर्क साड़ी
सुनीता की यह हैंडलूम कॉटन साड़ी थ्रेड वर्क में है। हर फैशनेबल महिला की अलमारी के लिए यह साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है, जो ग्लैमरस और स्पेशल दिखने में मदद करेगी।
Image credits: social media
Hindi
पारंपरिक हथकरघा साड़ी
बंगाल की माटी और वहां के कल्चर से जुड़ी ये हथकरघा साड़ी है। जो कि सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साड़ियों में से एक है। फेस्टिवल, शादी, कैजुअल वियर में इसे पहना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
कलमकारी बाटिक बगरू साड़ी
यह हैंड ब्लॉक कलमकारी बाटिक बगरू वाली साड़ी है, जिसमें प्रिंटेड डिजाइन है। यह हैंडलूम कॉटन लिनन साड़ी पहनने पर सुनीता केजरीवाल को एकदम रॉयल लुक दे रही है।
Image credits: social media
Hindi
मुलमुल हैंडलूम साड़ी
मुलमुल कपास की एक नरम और महीन बुनाई है जिसे मलमल के रूप में भी जाना जाता है। इस पैटर्न की साड़ियां गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए सदाबहार रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुरी कॉटन हैंडलूम साड़ी
ग्रीन एंड ब्लू कलर की यह साड़ी महिलाओं के लिए परफेक्ट चॉइस में से एक है। इस जयपुरी कॉटन हैंडलूम साड़ी को 100% सूती फैब्रिक और 100% प्राकृतिक रंगों के साथ बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
इकत हैंडलूम साड़ी
हैंडलूम साड़ियों को शौकीन सुनीता केजरीवाल के पाथ एक से बढ़कर एक साड़ी है। उनकी ये इकत हैंडलूम साड़ी ही देख लीजिए, जो कि गोल्डन टोन में स्टनिंग ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
बूटी प्रिंट कॉटन साड़ी
इस तरह की बूटी प्रिंट कॉटन साड़ियां रेगुलर वियर से लेकर पार्टी वियर तक में कमाल लगती हैं। त्योहारी पहनावे, डैली वियर के साथ ही ऑफिस में पहनने के लिए एक शानदार मैच है।