लू को करेंगे छू! इतने स्किन फ्रेंडली हैं Tina Dabi के 7 कॉटन वाले सूट
Other Lifestyle Apr 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
प्लेन फ्लोरलेंथ सूट डिजाइन
अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं और कंफर्ट फील करना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोर लेंथ वाले कॉटन सूट को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप पैन्ट्स या प्लाजो पेयर करें।
Image credits: Our own
Hindi
प्लेन पेस्टल सलवार सूट
गर्मियों में पेस्टल कलर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के खूबसूरत पेस्टल कलर सूट आपको मार्केट में लगभग 1,200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
लूज फिट सलवार सूट
समर सीजन में ओवरसाइज कपड़े काफी खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं ये कॉटन प्रिंटेड वाले सूट को लैगिंग के साथ पहनें। इस तरीके के सूट आपको लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
चूड़ीदार स्ट्रैट कट सूट
अगर आप लंबी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं इस तरह के चूड़ीदार स्ट्रैट कट सूट चुनें। फैंसी लुक पाने के लिए आप गोल्डन झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रिंटेड गोटा लाइनिंग स्टाइल सूट
लाइट कलर के कॉटन सूट हमेशा गर्मी में कमाल लगते हैं। प्रिंटेड स्टाइल के गोटा लाइनिंग स्टाइल सूट को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ पहनें।
Image credits: Our own
Hindi
बॉर्डर वर्क बाग प्रिंट सूट
कॉटन फैब्रिक में इस तरह का बॉर्डर वर्क वाला बाग प्रिंट सूट परफेक्ट चॉइस है। इस तरह के लुक में आप अलग-अलग लैगिंग और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल प्रिंट नायरा कट सूट
गर्मी के मौसम में ऐसे फूल-पत्ती वाले फ्लोरल प्रिंट नायरा सूट सबसे पसंदीदा चॉइस हैं। ये लूज होने की वजह से काफी कंफर्टेबल होते हैं।