अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं और कंफर्ट फील करना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोर लेंथ वाले कॉटन सूट को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप पैन्ट्स या प्लाजो पेयर करें।
गर्मियों में पेस्टल कलर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के खूबसूरत पेस्टल कलर सूट आपको मार्केट में लगभग 1,200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
समर सीजन में ओवरसाइज कपड़े काफी खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं ये कॉटन प्रिंटेड वाले सूट को लैगिंग के साथ पहनें। इस तरीके के सूट आपको लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।
अगर आप लंबी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं इस तरह के चूड़ीदार स्ट्रैट कट सूट चुनें। फैंसी लुक पाने के लिए आप गोल्डन झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
लाइट कलर के कॉटन सूट हमेशा गर्मी में कमाल लगते हैं। प्रिंटेड स्टाइल के गोटा लाइनिंग स्टाइल सूट को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ पहनें।
कॉटन फैब्रिक में इस तरह का बॉर्डर वर्क वाला बाग प्रिंट सूट परफेक्ट चॉइस है। इस तरह के लुक में आप अलग-अलग लैगिंग और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
गर्मी के मौसम में ऐसे फूल-पत्ती वाले फ्लोरल प्रिंट नायरा सूट सबसे पसंदीदा चॉइस हैं। ये लूज होने की वजह से काफी कंफर्टेबल होते हैं।