बैकलेस ब्लाउज के ये 7 ट्रेंडी डिजाइंस, टेलर से बनवाएं सखियों को जलाएं
Other Lifestyle Jan 13 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ओवल कट बैक ब्लाउज डिजाइन
ओवल कट बैक ब्लाउज डिजाइन एस्थेटिक +ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करता है। कॉटन या फिर सिल्क फैब्रिक की साड़ी के साथ आप इस कट की ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जिक जैक डोरी ब्लाउज
वैसे बैक में डोरी ब्लाउज की फिटिंग को सपोर्ट देने के लिए किया जाता है। लेकिन इस ब्लाउज में इस्तेमाल स्टाइलिश लुक के लिए किया गया है। जिक जैक डोरी ब्लाउज का ये डिजाइन शानदार है।
Image credits: instagram
Hindi
मैगो कट बैक ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज की जगह बीच में मैगो कट और ऊपर से डोरी का टच इसे बेहतरीन लुक दे रहा है। सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज उसे और भी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ कट बैकलेस ब्लाउज
कट आउट ब्लाउज डिजाइन भी साल 2026 में ट्रेंड में रहने वाले हैं। डीप राउंड शेप बैक के साथ लीफ कट डिजाइन टेलर से आप बनावकर एवरग्रीन ब्लाउज वार्डरोब में रख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉटम डोरी ब्लाउज
इस ब्लाउज में कट को बॉटम में रखा गया है और वहां पर डबल डोरी लगाकर इस ब्लाउज का ब्यूटीफिकेशन किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी शेप बैक ब्लाउज
इस ब्लाउज में वी शेप को थोड़ा अलग हटकर बनाया गया है। दोनों साइड से बॉटम तक कट देते हुए नीचे हुक पट्टी दिया गया है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह का ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।