Hindi

सफेद बालों में भी छाएगा चार्मिंग हेयर लुक! चुनें नेहा से 6 स्टाइल

Hindi

अप हेयरबन

अगर आपके बाल सफेद होना शुरू हो गए हैं, तो आपको अप हेयरबन हेयरस्टाइल बनाना चाहिए। ऐसी हेयरस्टाइल दिखने में काफी फैंसी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनाएं फैंसी पोनीटेल

आप सिंपल सोबर लुक के लिए सफेद बालों में एक पोनीटेल भी बना सकती हैं। बालों को स्टाइलिश दिखाने के लिए हल्का सा जैल लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनाएं सेंटल पार्ट हेयरस्टाइल

आप सेंटर पार्ट की मदद से लोअर बन भी बना सकते हैं। सबसे अलग दिखने वाले हेयरस्टाइल चाहिए तो हेयर एक्सेसरीज जोड़ना न भूलें। 

Image credits: instagram- neha dhupia
Hindi

बनाएं हाफ हेयर डू

आप हाफ हेयर डू की मदद से आसानी से आधे बालों को स्लीक बन से सजाएं। बालों को वॉश करके हेयर कंडीशनर लगाएं और खूबसूरत दिखें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ओपन हेयर को करें पिन

आप हेयर पिन से खुले और स्ट्रेट बालों को पिन करके रॉयल टच वाला हेयरस्टाइल तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

फिंगर टिप फिलिंग मेहंदी डिजाइंस, लोहड़ी पर लगाएं 5 यूनिक पैटर्न

हॉस्टल गर्ल्स खर्चें सिर्फ 300, शॉर्ट येलो कुर्ती पहन करें सेलिब्रेट

पतंगबाजी नहीं बिगाड़ेगी लुक ! संक्रांति के लिए सन किस्ड मेकअप लुक

नहीं लिए नए कपड़े? मकर संक्रांति पर लास्ट मिनट करें ये 5 पेयरिंग