Hindi

पतंगबाजी नहीं बिगाड़ेगी लुक ! संक्रांति के लिए सन किस्ड मेकअप लुक

Hindi

मकर संक्रांति के लिए ग्लोइंग मेकअप

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करनी है लेकिन चेहरे पर चमक चाहिए तो सनकिस्ड मेकअप परफेक्ट है, ये ग्लो देने के साथ कमाल की शाइन देता है। आप इसे हर आउटफिट संग चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्लोइंग मेकअप कैसे करें ?

सनकिस्ड मेकअप के लिए हैवी फाउंडेशन की जरूरत नहीं होती है। आप ड्येवी-ल्यूमिनियस फाउंडेशन लगाएं। ये नेचुरल शाइन देती है। Renee, Lakme जैसे ब्रांड बजट में कई ऑप्शन देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाइलाइटर कैसे लगाएं ?

चीकबोन्स के साथ चिन और माथे पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। अगर पहली बार हाइलाइटर यूज कर रही हैं तो लिक्विड में चुनें। Insight-Swiss Beauty जैसे ब्रांड 200-400रु में ऑप्शन देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिनकिस्ड मेकअप के लिए आईलुक

ग्लॉसी और ग्लोइंग मेकअप के साथ न्यूड आईशैड कमाल लगता है। लाइड ब्राउन या पिंकिश सेड चुनें, जो लुक कंप्लीट करेगा। 200-350रु की रेंज में Mars-Insight जैसी ब्रांड चुने जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क काजल का यूज

ड्यूई मेकअप के साथ आई काजल कमाल लगता है। शिवांगी ने काजल लगाते हुए ब्राउन आईशैडो से स्मज किया है, साथ में डुअल कोट मस्कारा लुक कंप्लीट कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ब्लश लगाएं

नेचुरल और फ्रेश लुक के लिए पिंक ब्लश से बढ़िया कुछ नहीं होता है। इसके साथ ही आप ऑरेंज ब्लश भी चुन सकती हैं। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग इसे ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्लोइंग मेकअप के लिए लिपस्टिक

होंठों पर मेट न्यूड, मोव पिंक की लिपस्टिक लें। ये आउटफिट और मेकअप को बैलेंस करते हुए सोफिस्टिकेटेड करता है। साथ में ग्लॉस संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram

नहीं लिए नए कपड़े? मकर संक्रांति पर लास्ट मिनट करें ये 5 पेयरिंग

Lohri Makeup Tips: लोहड़ी पर ऐसे करें मेकअप, हर कोई करेगा तारीफ

प्रोफेशनल मेकअप फिनिश सा फील! लिप लाइनर के 6 ट्रिक से मिलेगा ग्लैम लुक

डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग