Hindi

Lohri 2026: लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग? ये मेकअप आइडिया करें ट्राई

Hindi

ग्लोइंग बेस मेकअप

लोहड़ी के लिए नेचुरल और ग्लोइंग बेस चुनें। हल्का फाउंडेशन, कंसीलर और क्रीम हाइलाइटर का इस्तेमाल करें ताकि आपका चेहरा हेल्दी और फ्रेश दिखे।

Image credits: instagram @thevanityshivangigupta
Hindi

ब्राइट आईशैडो लुक

पिंक, ऑरेंज या गोल्डन आईशैडो लोहड़ी के कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। थोड़ी सी शिमर और सॉफ्ट ब्लेंडिंग आपकी आंखों को फेस्टिव और आकर्षक लुक देगी।

Image credits: instagram @angelabright
Hindi

काजल और लाइनर

स्टाइल काले या भूरे काजल से पतला विंग्ड आईलाइनर बनाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और शार्प दिखेंगी, जिससे आपका पूरा मेकअप बैलेंस्ड और एलिगेंट लगेगा।

Image credits: instagram @blinkbrowbar
Hindi

रोजी ब्लश टच

अपने गालों पर पीच या रोज़-टोन्ड ब्लश लगाएं। यह तुरंत आपके चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन को हेल्दी, नेचुरल और सॉफ्ट लुक देता है।

Image credits: instagram @beautylish
Hindi

बोल्ड या न्यूड लिप्स

अगर आपका आई मेकअप हल्का है, तो लाल या बेरी लिपस्टिक चुनें। अगर आई मेकअप हेवी है, तो पूरे लुक को परफेक्ट रखने के लिए न्यूड या पीच लिप्स चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फिनिशिंग टच

फिनिशिंग टच अपने मेकअप को हल्के सेटिंग स्प्रे से सेट करें। लोहड़ी पार्टी में अपने लुक को यूनिक और यादगार बनाने के लिए बिंदी या शिमर हाइलाइटर का टच दें।

Image credits: pinterest

प्रोफेशनल मेकअप फिनिश सा फील! लिप लाइनर के 6 ट्रिक से मिलेगा ग्लैम लुक

डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग

रोज पोनीटेल से टूट रहे हैं बाल? ये 5 ऑफिस हेयरस्टाइल करेंगे हेयरफॉल कम

20 फ्रूट्स के इंग्लिश नाम, बच्चे नहीं बड़े को भी नहीं होंगे याद