सूखे होंठों पर लाइनर ठीक से नहीं लगता है इसलिए पहले नारियल का तेल या फिर लिप बाम लगाकर लिप्स को मॉइस्चराइज कर लें।
ऊपर के होंठ के बीच वाले हिस्से से लिपिस्टिक से मैचिंग लिपलाइनर लगाना शुरू करें। फिर होंठ के शेप के अनुसार लाइनर लगा लें।
एक साथ नहीं बल्कि छोटे स्ट्रोक्स में लिपलाइनर लगाएं। ऐसा करने से शेप बिगड़ेगी नहीं और होंठ खूबसूरत दिखेंगे।
होंठों को भरा दिखाने के लिए नेचुरल बॉर्डर से बहुत हल्का बाहर की तरफ लिप लाइनर लगाएं। इससे पतले होंठ भी भरे लगते हैं।
आउटलाइन के बाद लाइनर को हल्का सा अंदर की ओर ब्लेंड करना न भूले। लिपस्टिक को स्मूद लुक मिलता है।
अगर ब्राउन लिपिस्टिक लगानी है तो ब्राउन लिप लाइनर ही चुनें। मैचिंग शेड चुनने से लिप्स का कलर नैचुरल लगता है।
डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग
रोज पोनीटेल से टूट रहे हैं बाल? ये 5 ऑफिस हेयरस्टाइल करेंगे हेयरफॉल कम
20 फ्रूट्स के इंग्लिश नाम, बच्चे नहीं बड़े को भी नहीं होंगे याद
ऑफिस गर्ल्स के लिए 5 शर्ट डिजाइंस, विंटर संग समर में भी आएंगी काम