Hindi

प्रोफेशनल मेकअप फिनिश सा फील! लिप लाइनर के 6 ट्रिक से मिलेगा ग्लैम लुक

Hindi

लिप्स को पहले मॉइस्चराइज करें

सूखे होंठों पर लाइनर ठीक से नहीं लगता है इसलिए पहले नारियल का तेल या फिर लिप बाम लगाकर लिप्स को मॉइस्चराइज कर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्यूपिड बो से करें शुरुआत

ऊपर के होंठ के बीच वाले हिस्से से लिपिस्टिक से मैचिंग लिपलाइनर लगाना शुरू करें। फिर होंठ के शेप के अनुसार लाइनर लगा लें।

Image credits: instagram
Hindi

छोटे स्ट्रोक्स में लगाएं लिपलाइनर

एक साथ नहीं बल्कि छोटे स्ट्रोक्स में लिपलाइनर लगाएं। ऐसा करने से शेप बिगड़ेगी नहीं और होंठ खूबसूरत दिखेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

हल्का ओवरलाइन करें

होंठों को भरा दिखाने के लिए नेचुरल बॉर्डर से बहुत हल्का बाहर की तरफ लिप लाइनर लगाएं। इससे पतले होंठ भी भरे लगते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

लाइनर करें ब्लेंड

आउटलाइन के बाद लाइनर को हल्का सा अंदर की ओर ब्लेंड करना न भूले। लिपस्टिक को स्मूद लुक मिलता है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्रोफशनल टच के लिए मैचिंग लिपलाइनर

अगर ब्राउन लिपिस्टिक लगानी है तो ब्राउन लिप लाइनर ही चुनें। मैचिंग शेड चुनने से लिप्स का कलर नैचुरल लगता है। 

Image credits: google gemini

डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग

रोज पोनीटेल से टूट रहे हैं बाल? ये 5 ऑफिस हेयरस्टाइल करेंगे हेयरफॉल कम

20 फ्रूट्स के इंग्लिश नाम, बच्चे नहीं बड़े को भी नहीं होंगे याद

ऑफिस गर्ल्स के लिए 5 शर्ट डिजाइंस, विंटर संग समर में भी आएंगी काम