डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 6 नेल पॉलिश, खुद निखर जाएगा रंग
Other Lifestyle Jan 11 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:PINTEREST
Hindi
वाइन रेड नेल पॉलिश
वाइन रेड नेल पॉलिश डार्क स्किन टोन पर बहुत एलिगेंट लगती है। यह हाथों को ब्राइट करती है और फेस्टिव, पार्टी या शादी के लुक के लिए एक परफेक्ट चॉइस मानी जाती है।
Image credits: instagram @queen.nails.by.rana
Hindi
न्यूड ब्राउन शेड
न्यूड ब्राउन नेल पॉलिश डार्क हाथों को नेचुरल और क्लासी लुक देती है। यह ऑफिस वियर और डेली यूज दोनों के लिए परफेक्ट है, और हाथों को सॉफ्ट और साफ दिखाती है।
Image credits: instagram @quickienails.in and themanicuriststudio
Hindi
प्लम पर्पल कलर
प्लम पर्पल शेड डार्क स्किन के साथ खूबसूरती से ब्लेंड होता है। यह हाथों में एक रॉयल टच जोड़ता है और सिंपल आउटफिट के साथ भी स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: instagram @themaniclub
Hindi
चॉकलेट ब्राउन नेल पॉलिश
चॉकलेट ब्राउन नेल पॉलिश डार्क स्किन टोन पर बहुत सटल और ट्रेंडी लगती है। यह शेड हाथों के डार्कनेस को बैलेंस करता है और मॉडर्न लुक देता है।
Image credits: instagram @lovefreshpaint
Hindi
डीप ब्लू नेल पॉलिश
डीप ब्लू कलर डार्क हाथों पर एक स्ट्रॉन्ग और बोल्ड लुक देता है। यह हाथों को हाईलाइट करता है और पार्टी, नाइट आउट और वेस्टर्न ड्रेसेस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram @opi
Hindi
मैरून शेड मैरून नेल पॉलिश
डार्क स्किन के लिए एक सेफ और स्टाइलिश ऑप्शन है। यह हाथों को ब्राइट करती है और ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लगती है।