लोहड़ी पार्टी में जाना है पर पार्लर जाकर हेयरस्टाइल बनवाने का पैसा नहीं है तो घर में रखीं गोल्डन लेस कमाल करेगी। ब्रेड बनाकर जूड़ा बन लें और इसे लेस से डेकोरेट कर खूबसूरत लुक दें।
Image credits: instagram
Hindi
परांदा विद लेस
बाल लंबे हैं तो परांदा हेयर डो कमाल का लुक देगा। ये सूट-साड़ी और लहंगा सभी के साथ शानदार लगता है। बालों को छोटे-छोटे हिस्से में बांटकर ब्रेड बनाते हुए लेस पिरोएं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप हेयरडो
अगर आपके बाल लंबे हैं तो इस तरह की हार्ट शेप हेयरस्टाइल कमाल लगेगी। बालों के दोनों साइड से डबल ब्रेड बनाकर दिल जैसा लुक दिया है। साथ में सॉफ्ट कर्ल लुक कंप्लीट कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेस विद मैसी ब्रेड
लोहड़ी पर साड़ी पहनने का मन है तो मैसी ब्रेड बनाएं। अगर बाल छोटे हैं तो एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें। बैंड की बजाय लेस से बालों को बांधते हुए हेयर एक्सेसरीज लगाई है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश ब्रेड हेयर डो
छोटे-बाले के लिए ट्विस्टेड ब्रेड लेस बेस्ट है।कफ क्लेचर से इसे जोड़ते हुए बालों को मोड़ते हुए लेसी लगी है। हेयरडो सिंपल होकर भी चार्मिंग लगता है। आप फेस्टिव सीजन में इसे वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
किसक्रॉस हेयरस्टाइल
हॉर्स ब्रेड स्टाइलिश लगने के साथ 100% ट्रेडिशनल लगती है। अगर बालों में वॉल्यूम कम हैं तो इस तरह की चौड़ी लेस यूज करें। साथ में ईयर चेन संग लुक कंप्लीट हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिश टेल ब्रेड
फ्रेंच स्टाइल फिश टेल ब्रेड एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ कमाल का लुक देती है। आप भी ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं तो इस हेयरडो को ट्राई करें।