Hindi

सोनाली बेंद्रे के 7 फैंसी साड़ी-ब्लाउज, संक्राति पर लगेंगे 100% सुंदर

Hindi

7 फैंसी साड़ी-ब्लाउज डिजाइंस

मकर संक्रांति पर सोनाली बेंद्रे का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उनकी साड़ियों के साथ ब्लाउज स्टाइलिंग लुक को 100% सुंदर दिखती है। देखें 7 फैंसी साड़ी-ब्लाउज डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सिल्क साड़ी संग हाफ स्लीव ब्लाउज

सोनाली बेंद्रे ने रेड प्लेन सिल्क साड़ी के साथ सिंपल लेकिन परफेक्ट फिटिंग वाला हॉल्टर नेक हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है। यह लुक संक्रांति जैसे शुभ मौके के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्ड साड़ी संग कट स्लीव ब्लाउज

ये सोनाली बेंद्रे के सबसे ग्रेसफुल लुक्स में से एक है। यह रफल्ड साड़ी संग कट स्लीव ब्लाउज का कॉम्बिनेशन संक्रांति पर ट्रेडिशनल और सॉफ्ट एलिगेंस दोनों देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

डबल कलर साड़ी संग कंट्रास्ट कलर ब्लाउज सोनाली बेंद्रे का सिग्नेचर स्टाइल माना जाता है। संक्रांति पर पीली, ऑफ-व्हाइट या हैंडलूम साड़ी के साथ यह लुक बहुत फ्रेश लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड साड़ी कढ़ाईदार ब्लाउज

ट्रेंडिशलन संग मॉडर्न टच चाहती हैं, तो हैवी एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ कढ़ाईदार ब्लाउज ट्राय करें। सोनाली बेंद्रे की तरह मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा करें। इससे आप सोबर दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन साड़ी संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज

सोनाली बेंद्रे हमेशा सोबर लुक चुनती हैं। आप भी ैसी सीक्विन साड़ी संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। यह बैलेंसिंग स्टाइल संक्रांति जैसे ट्रेडिशनल फेस्टिवल पर बहुत सुंदर लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

साटन सिल्क साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

सोनाली बेंद्रे का यह स्टाइल बेहद पॉपुलर है साटन सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग कलर प्लेन ब्लाउज। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो ज्यादा हैवी ना रखकर कट स्लीव में डिजाइनर बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुलवारी साड़ी संग डीप नेक ब्लाउज

अगर आप फुलवारी साड़ी संग डीप नेक ब्लाउज पहनेंगी को फेस्टिव वाइब डबल हो जाएगी। इस तरह का साड़ियां हल्की होती हैं और इन्हें पूरे दिन कैरी करना काफी आसान रहता है।

Image credits: instagram

मकर संक्रांति पर सरसों के फूल जैसा लुक ! पहनें येलो गोटा-पट्टी साड़ी

नहीं जाने ये 5 गीज़र सेफ्टी टिप्स, तो फटने के हैं 100% चांस

छोटी आंखें इंस्टेंट दिखेंगी बड़ी, ट्राय करें तारा सुतारिया सी 6 आइज मेकअप

महिलाओं के लिए फैंसी वूलन सॉक्स, 60% तक ऑफ में खरीदें 6 डिजाइंस