मकर संक्रांति पर सोनाली बेंद्रे का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उनकी साड़ियों के साथ ब्लाउज स्टाइलिंग लुक को 100% सुंदर दिखती है। देखें 7 फैंसी साड़ी-ब्लाउज डिजाइंस।
सोनाली बेंद्रे ने रेड प्लेन सिल्क साड़ी के साथ सिंपल लेकिन परफेक्ट फिटिंग वाला हॉल्टर नेक हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है। यह लुक संक्रांति जैसे शुभ मौके के लिए बेस्ट है।
ये सोनाली बेंद्रे के सबसे ग्रेसफुल लुक्स में से एक है। यह रफल्ड साड़ी संग कट स्लीव ब्लाउज का कॉम्बिनेशन संक्रांति पर ट्रेडिशनल और सॉफ्ट एलिगेंस दोनों देगा।
डबल कलर साड़ी संग कंट्रास्ट कलर ब्लाउज सोनाली बेंद्रे का सिग्नेचर स्टाइल माना जाता है। संक्रांति पर पीली, ऑफ-व्हाइट या हैंडलूम साड़ी के साथ यह लुक बहुत फ्रेश लगेगा।
ट्रेंडिशलन संग मॉडर्न टच चाहती हैं, तो हैवी एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ कढ़ाईदार ब्लाउज ट्राय करें। सोनाली बेंद्रे की तरह मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा करें। इससे आप सोबर दिखेंगी।
सोनाली बेंद्रे हमेशा सोबर लुक चुनती हैं। आप भी ैसी सीक्विन साड़ी संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। यह बैलेंसिंग स्टाइल संक्रांति जैसे ट्रेडिशनल फेस्टिवल पर बहुत सुंदर लगता है।
सोनाली बेंद्रे का यह स्टाइल बेहद पॉपुलर है साटन सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग कलर प्लेन ब्लाउज। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो ज्यादा हैवी ना रखकर कट स्लीव में डिजाइनर बनवाएं।
अगर आप फुलवारी साड़ी संग डीप नेक ब्लाउज पहनेंगी को फेस्टिव वाइब डबल हो जाएगी। इस तरह का साड़ियां हल्की होती हैं और इन्हें पूरे दिन कैरी करना काफी आसान रहता है।