Hindi

नहीं जाने ये 5 गीज़र सेफ्टी टिप्स, तो फटने के हैं 100% चांस

Hindi

गीजर की रेगुलर सर्विस कराएं

हर 2-3 साल में गीजर की सर्विस जरूर कराएं। इससे हीटिंग एलिमेंट, थर्मोस्टैट और सेफ्टी वाल्व की सही स्थिति बनी रहती है और ओवरहीटिंग का खतरा कम होता है।

Image credits: gemini
Hindi

कम पानी के प्रेशर को ठीक करवाएं

अगर आपके घर में पानी का प्रेशर कम है, तो इनलेट पाइप पर प्रेशर पंप लगवाएं। ध्यान रखें, यह सिर्फ PVC फिटिंग्स के साथ ही सेफ होता है।

Image credits: gemini
Hindi

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को नजरअंदाज न करें

गीजर में हमेशा ELCB या शॉक एब्जॉर्बर प्लग का यूज करें। करंट लीकेज होने पर यह तुरंत बिजली सप्लाई काट देता है और जान-माल की सुरक्षा करता है।

Image credits: gemini
Hindi

गैस गीजर कभी भी बाथरूम में न लगाएं

गैस गीजर को हमेशा खुले और हवादार स्थान पर ही इंस्टॉल करें। बाथरूम के अंदर लगाने से गैस लीक और दम घुटने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Image credits: gemini
Hindi

ड्यूल सेफ्टी फीचर्स जरूर चेक करें

गीजर में डबल सेफ्टी मैकेनिज्म जैसे प्रेशर रिलीफ वाल्व और ऑटो कट-ऑफ सिस्टम सही से काम कर रहे हों, यह समय-समय पर चेक करते रहें।

Image credits: gemini

छोटी आंखें इंस्टेंट दिखेंगी बड़ी, ट्राय करें तारा सुतारिया सी 6 आइज मेकअप

महिलाओं के लिए फैंसी वूलन सॉक्स, 60% तक ऑफ में खरीदें 6 डिजाइंस

नुपुर सेनन के 6 लहंगा, हर ब्राइडल फंक्शन में आएंगे काम

कृति सेनन के 5 ब्लाउज डिजाइन, बहन की शादी में आंख बंद करके बनवाएं