हर 2-3 साल में गीजर की सर्विस जरूर कराएं। इससे हीटिंग एलिमेंट, थर्मोस्टैट और सेफ्टी वाल्व की सही स्थिति बनी रहती है और ओवरहीटिंग का खतरा कम होता है।
अगर आपके घर में पानी का प्रेशर कम है, तो इनलेट पाइप पर प्रेशर पंप लगवाएं। ध्यान रखें, यह सिर्फ PVC फिटिंग्स के साथ ही सेफ होता है।
गीजर में हमेशा ELCB या शॉक एब्जॉर्बर प्लग का यूज करें। करंट लीकेज होने पर यह तुरंत बिजली सप्लाई काट देता है और जान-माल की सुरक्षा करता है।
गैस गीजर को हमेशा खुले और हवादार स्थान पर ही इंस्टॉल करें। बाथरूम के अंदर लगाने से गैस लीक और दम घुटने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
गीजर में डबल सेफ्टी मैकेनिज्म जैसे प्रेशर रिलीफ वाल्व और ऑटो कट-ऑफ सिस्टम सही से काम कर रहे हों, यह समय-समय पर चेक करते रहें।
छोटी आंखें इंस्टेंट दिखेंगी बड़ी, ट्राय करें तारा सुतारिया सी 6 आइज मेकअप
महिलाओं के लिए फैंसी वूलन सॉक्स, 60% तक ऑफ में खरीदें 6 डिजाइंस
नुपुर सेनन के 6 लहंगा, हर ब्राइडल फंक्शन में आएंगे काम
कृति सेनन के 5 ब्लाउज डिजाइन, बहन की शादी में आंख बंद करके बनवाएं