तारा का यह आइज मेकअप बहुत ही खूबसूरत है। पलक के नीचे काजल लगाते हुए, ऊपर स्ट्रेट आइलाइनर लगाएं। नीचे ब्राउन टच देते हुए काजल लगाएं। स्मोकी शैडो देते ही आंखें बड़ी नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
विंग्ड आइलाइनर
अगर आंखें छोटी हो, तो बड़ा सा विंग्ड ना बनाए। आइलाइनर से छोटा सा विंग्ड टच आंखों पर दें। काजल को हल्का आंखों में लगाएं। ये भी आपके आंखों को अट्रैक्टिव बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
कैट आइज
कैट आइज तुरंत किसी को अट्रैक्ट करने के लिए काफी होता है। आइलाइनर लगाने के बाद आप आंखों पर सिल्वर सैडो लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
शार्प विंग्ड आइलाइनर
इस मेकअप में शार्प विंग्ड आइलाइनर आंखों को लंबा और डिफाइंड लुक दे रहा है, जिससे आई मेकअप बेहद ग्लैमरस लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक ब्लैक आइलाइनर
इस मेकअप में स्लीक ब्लैक आइलाइनर को हल्के विंग के साथ लगाया गया है, जो आंखों को शार्प और एलिगेंट लुक देता है। न्यूडशेड्स मेकअप के साथ ऐसे आइलाइनर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
इन मेकअप टिप्स को याद रखें
आइज मेकअप करते समय ध्यान रखें कि वह आपके आउटफिट को मैच और कॉम्प्लीमेंट करे।पूरा मेकअप लुक आपकी आंखों पर डिपेंड करता है, इसलिए आई मेकअप करते वक्त उन पर खास फोकस रखें।