आर सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए सायना नेहवाल की तरह प्रीड्रेप प्लेन डेनिम साड़ी पहन सकती हैं।
आप सर्दियों में वूलन साड़ी के फैंसी लुक और रंग चुन सकती हैं। इन्हें ऊनी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें।
पर्पल वेलवेट साड़ियां दिखने में काफी खूबसूरत लगती हैं और गर्माहट भी देती हैं। आप ऐसी साड़ियां हल्की सर्दी में भी पहनकर सज सकती हैं।
खादी की साड़ी सर्दी के साथ ही गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट मानी जाती है। आप हल्के से लेकर गहरे रंग में ऐसी साड़ी खरीद सकते हैं।
अगर जरी वर्क के साथ सर्दियों में सजना है तो बनारसी सिल्क साड़ी पहन कर सज जाएं। ऐसी साड़ियां न सिर्फ सुंदर दिखती हैं बल्कि गर्माहट भी देती हैं।
आपने पश्मीना शॉल जरूर सुना होगा। इस सर्दी में पश्मीना साड़ी से सज महलों की रानी सी खूबसूरत दिखें।
हेयरस्टाइल से दिखाएं राजस्थानी ठाठ, गोटा पट्टी से बनाएं 5 ब्रेड स्टाइल
3 ब्रेड से ब्रेड बन तक, पक्की सहेली की शादी में बनाएं 6 हेयरस्टाइल
Bichiya Design: ऑफिस में एलिगेंट स्टाइल, सिंगल लाइन सिल्वर बिछिया
टीचर+न्यू बहूरानी संक्रांति पर पहनें येलो साड़ी संग 8 कंट्रास्ट ब्लाउज