Hindi

Bichiya Design: ऑफिस में एलिगेंट स्टाइल, सिंगल लाइन सिल्वर बिछिया

Hindi

सिंगल बैंड बिछिया

वर्किंग वुमन ज्यादा हैवी डिजाइन के बजाय मिनिमल और मॉडर्न पैटर्न पर आने वाली सिंगल बैंड टो रिंग पहनें। ये हुक स्टाइल पर है, जिसमें खनक न के बराबर है। ऑफिस के लिए यह बेहतरीन है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ पैटर्न बिछिया

3 लेयर लीफ बिछिया सेट और सिंगल पैटर्न पर खरीदी जा सकती है। ब्लैक एंटीक कटवर्क इसे और शानदार लुक दे रहा है। सुनार के यहां ऐसी चार्म और यूनिक डिजाइन्स 300-500रु तक मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल बिछिया

सिंगल सेट फ्लोरल बिछिया ऑफिस से लेकर रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है। कमल के फूलों को हाइलाइट करते हुए नग लगा है। ऐसे टो रिंग काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप बिछिया

मल्टीकलर फ्लोरल चक्र चंकी और फैशनेबल डिजाइन है, जिसे डेली वियर तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन के लिए चुना जा सकता है। ऐसी टोरिंग स्लीक पायल संग ज्यादा प्यारी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड बिछिया

पारंपरिक अंबी-पैसले डिजाइन से प्रेरित ये बिछिया डिजाइन महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में ज्यादा लोकप्रिय है। जालदार पैटर्न- चांदी एंटीक का कॉम्बिनेशन विद स्टोन प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड बैंड बिछिया

डेली यूज के लिए आरामदायक और स्टाइलिश पैटर्न पर आने वाली ट्विस्टेड बैंड बिछिया खरीदें। इसे पूरी तरह से चांदी के तार पर ट्विस्टेड बनाया गया है, जोकि मिनिमल होकर भी स्मार्ट लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिटायर स्टोन बिछिया

पान शेप विद सॉलिटायर स्टोन वाली बिछिया साड़ी-सूट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। सिंगल सिंगल टो रिंग पर ये सुंदर लगेगी। अगर ऐसे पैटर्न चुन रही हैं तो पायल बिल्कुल सोबर रखें।

Image credits: instagram

टीचर+न्यू बहूरानी संक्रांति पर पहनें येलो साड़ी संग 8 कंट्रास्ट ब्लाउज

किड्स रूम के लिए 7D बेडशीट डिजाइंस, बच्चे नहीं निकलेंगे खुद के कमरे से

गर्मी हो या सर्दी, आपकी बेबी गर्ल दिखेगी सुपर क्यूट - करें 10 हेयर डो

Lehenga Fashion: लाल-पीला नहीं, ट्राई करें ब्लू ब्राइडल लहंगा डिजाइंस