रॉयल ब्लू जरी एंड सीक्वेंस ब्राइडल लहंगा होने वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट रहेगी। जेन जेड दुल्हन वो फैशन की दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
ब्लू नेट थ्रेड एंड सीक्वेंस वर्क लहंगा
अगर आपको ग्लैमरस दुल्हन बनना है, तो फिर ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज के साथ ब्लू नेट लहंगा चुनें। इस लहंगा पर थ्रेड और सीक्वेंस का हैवी वर्क है।
Image credits: perniaspopupshop.com
Hindi
हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी ब्लू लहंगा
इस रॉयल ब्लू लहंगे पर की गई हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी इसे बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक दे रही है।फुल फ्लेयर स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टा इसे वेडिंग या फेस्टिव फंक्शन के लिए सही है।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क हैवी लहंगा
इस लहंगा के ब्लाउज पर छोटे-छोटे मिरर का वर्क है, वहीं लहंगा पर फ्लावर पैर्टन में बड़े लहंगा का इस्तेमाल किया गया है। ब्राइडल लुक के लिए मिरर वर्क लहंगा परफेक्ट डिजाइन हो सकते हैं।
Image credits: perniaspopupshop.com
Hindi
सीक्वेंस वर्क ब्लाउज विद ब्लू फ्लेयर लहंगा
रॉयल ब्लू लहंगे के साथ सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज और नेट दुपट्टा इसे शाही और ट्रेंडी लुक दे रहा है। फुल फ्लेयर स्कर्ट और सिल्वर डीटेलिंग इसे वेडिंग के लिए परफेक्ट चॉइस बनाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेंस वर्क लहंगा
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज के साथ यह घेरेदार लहंगा पूरी तरह सीक्वेंस और शिमरी थ्रेड वर्क से सजा है। संगीत सेरेमनी में आप इस तरह के ग्लैमरस लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं।