Hindi

सादा फ्रंट डोर भी लगेगा लग्जरी, बस ट्राय करें ये 6 कर्टेन आइडिया

Hindi

शीयर सफेद पर्दे

ये पर्दे सामने के दरवाजे को हल्का और एलिगेंट लुक देते हैं। वे हल्की प्राइवेसी बनाए रखते हुए नैचुरल रोशनी को अंदर आने देते हैं। यह आइडिया मॉडर्न और मिनिमलिस्ट घरों के लिए बेस्ट है।

Image credits: gemini ai
Hindi

भारी कढ़ाई वाले पर्दे

अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं, तो भारी कढ़ाई वाले पर्दे सबसे अच्छे हैं। जरी या धागे के काम वाले पर्दे सामने के दरवाजे को शानदार लुक देते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

प्रिंटेड कॉटन के पर्दे

प्रिंटेड कॉटन के पर्दे मेन डोर के लिए एक सिंपल और फ्रेश ऑप्शन हैं। फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट घर के एंट्रेंस में रंगों का तड़का लगाते हैं। ये पर्दे रोजाना के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

डबल लेयर पर्दे

डबल लेयर पर्दे में शीयर और मोटे कपड़े का कॉम्बिनेशन होता है। शीयर लेयर का इस्तेमाल दिन में और भारी लेयर का रात में किया जा सकता है। यह स्टाइल सामने के दरवाजे को स्टाइलिश बनाता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

बीड्स या धागे वाले पर्दे

बीड्स या धागे वाले पर्दे सामने के दरवाजे के लिए एक अनोखा और ट्रेंडी आइडिया है। वे हवा या रोशनी को नहीं रोकते और एंट्रेंस को एक आर्टिस्टिक लुक देते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

ब्लैकआउट पर्दे

अगर आपका सामने का दरवाज़ा सड़क की तरफ है, तो ब्लैकआउट पर्दे एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। वे पूरी प्राइवेसी देते हैं और बाहर से सूरज की रोशनी और धूल को रोकते हैं। 

Image credits: gemini ai

पटियाला सूट के साथ पंजाबी जुत्ती पहनते ही बदल जाएगा पूरा लुक

दो चोटी में बेटी का प्रिंसेस लुक ! ट्राय करें 7 यूनिक ब्रेड हेयरडो

लोहड़ी में मां की साड़ी से बनवाएं चौड़े बॉर्डर के 6 सूट, दिखेंगी खूब!

हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट