हल्का खुला-हल्का टाई...आलिया भट्ट से हेयरस्टाइल से चुराएं लाइमलाइट
Other Lifestyle Jan 09 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ओपन वेब हेयरस्टाइल विद फ्लावर
लाल गुलाब के साथ खुले बालों वाला हेयरस्टाइल गॉर्जियस लुक देता है। वन साइड को पिन करके फ्लावर लगाएं और बालों को हल्का कर्ल करके ओपन करें।
Image credits: instagram
Hindi
हाई बन विद ओपन हेयर
आलिया भट्ट ने बन को ट्रेडिशनली नहीं बनाकर इसे थोड़ा सा ट्विस्ट दिया है। हाई बन बनाकर बालों को हल्का सा ओपन छोड़ दिया है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी हाई हेयर बन विद हेयरबैंड
किसी इवेंट में खास लुक पाना है, तो मैसी हाई बन (Messy High Bun) बनाएं। आगे भी बालों में लट निकालें और फिर अपने पसंद के हेयर बैंड को कुछ इस तरह प्लेस करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉस ब्रेड विद हाफ ओपन हेयर
हाफ ओपन हेयर के साथ क्रॉस ब्रेड पोनी अच्छी लगती है। शॉर्ट हेयर में आप इस तरह की हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बो हेयरस्टाइल
बो का फैशन फिर से वापस आ गया है। हाफ पोनी बनाकर आप अपने पसंद की लॉन्ग या फिर शॉर्ट बो लगाकर यंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: aliabhatt@instagram
Hindi
रिबन क्रॉस ब्रेड
अगर आपको एथनिक वियर के साथ कुछ हटकर हेयरस्टाइल बनाना है, जिसमें ट्रेडिशनल टच के साथ-साथ एक्सपेरिमेंट का तड़का लगा हो, तो रिबन के साथ आलिया के इस हेयरस्टाइल को कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
लट विद लो बन
लट के साथ लो बन आपको एक अलग वाइब देता है। न्यूड मेकअप के साथ आप इस तरह की हेयरस्टाइल बनाकर नेचुरल ब्यूटी पा सकती हैं।