मैजेंटा रंग का गुलदाउदी का फूल आप पिंक कलर की साड़ी के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। ये मैचिंग गजरा आपके हेयरस्टाइल को चमका देगा।
प्रिंटेड ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में ऑरेंज कलर काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ में बॉर्डर से मैचिंग गजरा ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना रहा है।
रेड येलो कंट्रास्ट कलर की साड़ी में मैचिंग गजरा लगाना बिल्कुल न भूलें। आपको पीले फूल आसानी से मिल जाएंगे।
लेवेंडर गजरा आप लेवेंडर या पर्पल रंग की साड़ी के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। साथ में सफेद रंग के फूल भी मिला लें।
व्हाइट साड़ी के साथ मोगरा देखने में गॉर्जियस लग रहा है। आप सफेद या हल्की शेड की साड़ियों में सफेद रंग का गजरा लगाकर सज जाएं।
बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ आप पिंक रोज का गजरा या फिर फ्लावर सजाएं। इस तरह से साड़ी के साथ मैचिंग गजरा या फूल लगाएं।
शनाया कपूर से 7 ब्लाउज डिजाइंस, हर साइज के बस्ट को देंगी परफेक्ट शेप
Bow Accessories: बेटी लगेगी क्यूटी ! 100रु में बेस्ट हेयर एक्सेसरी
बेबी गर्ल के लंबे-छोटे बालों के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ हेयरस्टाइल, मॉम करे कॉपी
ऑफिस गर्ल्स के लिए बेस्ट येलो आउटफिट, ट्राय करें ये 6 स्टाइलिश लुक