Hindi

Bow Accessories: बेटी लगेगी क्यूटी ! 100रु में बेस्ट हेयर एक्सेसरी

Hindi

बेबी गर्ल हेयर एक्ससेरीज

बेटी हेयरस्टाइल बनवाने में रोती है तो परेशान या खुले बाल छोड़ने की बजाय 100रु के अंदर मिलने वाली बो हेयर एक्ससेरीज ट्राई करें, जो बेबी अटायर को और भी खूबसूरत बना देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्रोचेट बो हेयर क्लिप

बच्चों के लिए पोनी टेल हेयरस्टाइल आरामदायक होने के साथ हर आउटफिट से मैच कर जाती है। आप इसे क्रोचेट बो हेयर क्लिप से पिनअप करें। बाजार-ऑनलाइन 50-70रु में पैकेट खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट बो रिबन

बो स्टाइल क्लोथ पोल्क डॉट रिबन ब्रेड के साथ ज्यादा प्यारा लगता है। हालांकि, ये बेटी के लिए तभी चुनें अगर बाल मीडियम लेंथ पर हैं। ये 30-50रु में खरीदा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

DIY सनफ्लावर हेयरबैंड

बिटिया को हेयरबैंड लगाना पसंद हैं तो आप इस तरह का क्रोचेट सनलफ्लावर हेयरस्टाइल खरीदें। ये कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश लगते हैं।  70-100रु में ये आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रोचेट बो क्लिप

बोहो चिक-कोटोजकोर फैशन देने वाली क्रोचेट बो क्लिप लाडली के अलावा आप अपने लिए खरीद सकती हैं। ये मिनिमिलस्ट होकर भी क्रिएटिव लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट बो

स्कूल में दो चोटी करना जरूरी होती है। ये क्यूट लगने के साथ बालों को बांधे रहती हैं। बेटी के लिए वेलवेट बो चुनें, जो हेयरडो में फ्यूजन जोड़ देगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

बो क्रंची

बो क्रंची विद पर्ल एस्थेटिक और फैशन का परफेक्ट मिक्स है। हर वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये कमाल लगेगा। आप 30-40रु में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

बेबी गर्ल के लंबे-छोटे बालों के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ हेयरस्टाइल, मॉम करे कॉपी

ऑफिस गर्ल्स के लिए बेस्ट येलो आउटफिट, ट्राय करें ये 6 स्टाइलिश लुक

बेटी लगेगी चार्मिंग एंड प्रिसेसज, बर्थ डे पर पहनाएं ये 7 ड्रेस

संक्रांति पर लगाएं पतंग और सूर्य मेहंदी पैटर्न, बढ़ेगा हथेली का नूर