संक्रांति पर लगाएं पतंग और सूर्य मेहंदी पैटर्न, बढ़ेगा हथेली का नूर
Other Lifestyle Jan 08 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी
कलाई पर पतंग या सूर्य मोटिफ से बना ब्रेसलेट डिजाइन मिनिमल लुक पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
पतंग और सूर्य मेहंदी
पतंग और सूर्य कॉम्बिनेशन की ये मेहंदी डिजाइन मकर संक्रांति पर लगा सकते हैं। पतंग के साथ ओम, स्वस्तिक या छोटे फूल जोड़कर डिजाइन को और खास बनाएं।
Image credits: gemini
Hindi
बैक हैंड सन + डॉट्स डिजाइन
बैक हैंड सन + डॉट्स डिजाइन मेहंदी मकर संक्रांति के लिए परफेक्ट है। हाथ के पीछे छोटा सूर्य और उसके आसपास बारीक डॉट्स और पत्तियां बहुत एलिगेंट लगती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
उंगलियों पर पतंग डोर पैटर्न
पूरी हथेली भरने की जगह सिर्फ उंगलियों पर पतंग की डोर और ज्योमेट्रिक लाइनें बनाएं। ये मिनिमल मेहंदी उन लोगों के लिए है, जिन्हें भरी हुई डिजाइन नहीं पता।
Image credits: gemini
Hindi
सूर्य मिनिमल मेहंदी
सूर्य भगवान की मिनिमल मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले, हथेली या कलाई पर छोटा सा सूर्य डिजाइन बनाएं। इसके चारों ओर डॉट्स या लाइन्स से डिजाइन को कंप्लीट करें।
Image credits: gemini
Hindi
पतंग वाली सिंगल मोटिफ मेहंदी
हथेली के बीच एक छोटी पतंग और पतली डोर की डिजाइन बनाएं। ये पतंग वाली सिंगल मोटिफ मेहंदी सिंपल भी है और फेस्टिव वाइब भी देता है।