नुसरत जहां से ब्लाउज डिजाइंस, सिंपल साड़ी में जोड़ देगी ग्लैमर टच
Other Lifestyle Jan 08 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हैवी वर्क सिल्वर ब्लाउज
नुसरत जहां ने राउंड नेकलाइन की हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन पहना है। सिल्वर कलर के इस ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी पहनकर एस्थेटिक लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन सीक्वेंस वर्क सिल्क ब्लाउज
सिल्क साड़ी के साथ रॉयल लुक पाना है, तो नुसरत के इस ब्लाउज को कॉपी करें। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के नेकलाइन पर हैवी गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया गया है, जो इसे खास बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड जरी वर्क वी नेकलाइन ब्लाउज
जरी वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज काफी ग्लैमरस लुक साड़ी पर क्रिएट करता है। वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप प्लेन शियरी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूडल्स ब्लाउज
अगर आपको सेंसुअल लुक साड़ी के साथ चाहिए, तो हाफ या फुल स्लीव्स ब्लाउज की जगह न्यूडल्स ब्लाउज बनवाएं। नुसरत के ब्लाउज के नेकलाइन पर कटआउट डिजाइन है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज
नुसरत जहां डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज के साथ बोल्ड लुक दे रही हैं। येलो साड़ी पर हैवी वर्क पीच ब्लाउज काफी खिल कर सामने आ रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक वेलवेट ब्लाउज विद शिमरी स्लीव्स
ब्लैक वेलवेट ब्लाउज के साथ शिमरी स्लीव्स ब्लाउज में नुसरत 80 के दशक का लुक क्रिएट कर रखा है। ब्लैक साड़ी के साथ उनका यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट लग रहा है।