Hindi

20Rs का सादा कप बनाएं डिजाइनर, ट्राय करें 5 DIY Decoration

Hindi

कप के लिए 5 DIY डेकोरेशन

अगर आपके पास 20 रुपये का सिंपल, सादा कप है और आप उसे महंगा डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ये 5 DIY डेकोरेशन आइडियाज आपके बहुत काम आएंगे। ये कप को बहुत यूनिक बना देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

चैरी फ्रूट्स डिजाइनर फिनिश कप

सादे वाइट कप पर आप इस तरह का चैरी फ्रूट्स पेंटिंग बनाकर डिजाइनर फिनिश दे सकती हैं। इसके लिए सिर्फ लाल और ग्रीन कलर की जरुरत  पड़ेगी। ये बिना परफेक्शन के भी गजब लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी फ्लोवर पेंट ग्लास कप

सिर्फ 2–3 पसंदीदा रंगों का यूज करके आप इस तरह का मिनी फ्लोवर पेंट किसी ग्लास कप पर बना सकती हैं। पेंटिंग में फूल, पत्तियां या जियोमेट्रिक पैटर्न चुनकर इसे डेकोर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल फुलवारी पेंटिंग कप

थोड़े से छोटे-छोटे कलरफुल फुलवारी पेंटिंग भी कप पर गजब लगती हैं। ये सादे वाइट कलर के कप को गजब लुक देगी। इससे सादे कप को ट्रेडिशनल लुक देगा। इसे डॉट स्टाइल से बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी रेड हार्ट पेंट कप

वाइट कॉफी कप पर आप इस तरह के मिनी और बेबी रेड हार्ट बनाकर पेंट कर सकती हैं। इससे कप तुरंत ही यूनिक लगने लगेगा। यह डिजाइन टीन ऐज यूथ्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेडी बेबी टॉय एलिगेंट कप डेकोर

अगर क्यूट और सिंपल डिजाइन पसंद है तो सादा वाइट बेस कप पर ऐसा टेडी बेबी टॉय पेंटिंग बना सकती हैं। यह आइडिया किड्स के लिए एकदम बेस्ट है। चाहें तो ऊपर से भी टॉय इमोजी लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram

बेटी के पतले बाल में भी दिखेंगे घने, ट्राई करें Mini Twists

स्पोर्ट्स एंकर हों या प्रेजेंटर, रिद्धिमा पाठक के ये 8 लुक्स देंगे प्रोफेशनल वाइब्स

ब्राइडल हेयरस्टाइल लगेगी Hi-Fi, गुलाब+जैस्मिन फ्लॉवर से बनाएं 5 लुक

लोहड़ी स्पेशल फुटवियर: 500 में मिलेंगी स्टाइलिश पंजाबी जूतियां