अगर आपके पास 20 रुपये का सिंपल, सादा कप है और आप उसे महंगा डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ये 5 DIY डेकोरेशन आइडियाज आपके बहुत काम आएंगे। ये कप को बहुत यूनिक बना देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
चैरी फ्रूट्स डिजाइनर फिनिश कप
सादे वाइट कप पर आप इस तरह का चैरी फ्रूट्स पेंटिंग बनाकर डिजाइनर फिनिश दे सकती हैं। इसके लिए सिर्फ लाल और ग्रीन कलर की जरुरत पड़ेगी। ये बिना परफेक्शन के भी गजब लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी फ्लोवर पेंट ग्लास कप
सिर्फ 2–3 पसंदीदा रंगों का यूज करके आप इस तरह का मिनी फ्लोवर पेंट किसी ग्लास कप पर बना सकती हैं। पेंटिंग में फूल, पत्तियां या जियोमेट्रिक पैटर्न चुनकर इसे डेकोर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलरफुल फुलवारी पेंटिंग कप
थोड़े से छोटे-छोटे कलरफुल फुलवारी पेंटिंग भी कप पर गजब लगती हैं। ये सादे वाइट कलर के कप को गजब लुक देगी। इससे सादे कप को ट्रेडिशनल लुक देगा। इसे डॉट स्टाइल से बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेबी रेड हार्ट पेंट कप
वाइट कॉफी कप पर आप इस तरह के मिनी और बेबी रेड हार्ट बनाकर पेंट कर सकती हैं। इससे कप तुरंत ही यूनिक लगने लगेगा। यह डिजाइन टीन ऐज यूथ्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेडी बेबी टॉय एलिगेंट कप डेकोर
अगर क्यूट और सिंपल डिजाइन पसंद है तो सादा वाइट बेस कप पर ऐसा टेडी बेबी टॉय पेंटिंग बना सकती हैं। यह आइडिया किड्स के लिए एकदम बेस्ट है। चाहें तो ऊपर से भी टॉय इमोजी लगा सकते हैं।