अगर आप खुले बाल पसंद करती हैं, तो सॉफ्ट कर्ल्स के साथ कान के पीछे या क्राउन एरिया में जैस्मिन और रोज मिक्स फ्लावर्स की ऐसी टेल बनाकर लगाएं। ये प्री-वेडिंग के लिए बेस्ट है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
क्राउन जैस्मिन-गुलाब मॉडर्न हेयरस्टाइल
आजकल ब्राइड्स में ऐसी क्राउन जैस्मिन-गुलाब मॉडर्न हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। इसमें फ्रेश रोज फ्लावर्स लगाकर मॉडर्न ब्राइडल लुक पाएं। ये लुक लहंगा संग खूब सूट करेगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुलाब-मोगरा लो बन हेयरस्टाइल
लो बन हेयरस्टाइल हमेशा से ब्राइड्स की फेवरेट रही है। इसमें सफेद जैस्मिन की वेनी के साथ रेड या पिंक रोज फ्लावर्स लगाकर लुक को रॉयल टच दिया जाता है। ये सिल्क साड़ीके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
ब्रेडेड जैस्मिन-गुबाल वेनी हेयरस्टाइल
लंबी चोटी या फ्रेंच ब्रेडेड बनाकर उसमें जैस्मिन बड्स लगाकर ऊपर से छोटे गुलाब ऐड करें। यह हेयरस्टाइल सिंपल होते हुए भी रिच दिखती है। क्राउन से फ्लोवर लगाने पर लुक और शाही लगेगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल
बहुत हैवी लुक नहीं चाहतीं, तो हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल बेस्ट है। इसमें पीछे छोटे रोज फ्लावर्स और जैस्मिन स्ट्रिंग लगाकर बैंड बनाकर हाफ बालों में लगाएं। बाकी बाल खुले रखें।