6 ब्राइडल Eye Makeup, जो दुल्हन को दें परफेक्ट लुक
Other Lifestyle Jan 07 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemin AI
Hindi
क्लासिक स्मोकी आइ मेकअप
क्लासिक स्मोकी आइ मेकअप ज्यादातर दुल्हन की पसंद होती है। रेड कलर के लहंगा के साथ वो इस तरह का आइज मेकअप करना पसंद करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट पिंक शिमरी टच आइज मेकअप
पिंक या लाइट कलर के लहंगा के साथ इस तरह का आइज मेकअप परफेक्ट लगता है। काजल और आइलैस के साथ शिमरी पिंक आइज मेकअप से आंखों को क्यूट टच दे सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कोल आइज मेकअप
वेडिंग फंक्शन में आप कोल आइज मेकअप भी कर सकती हैं। ब्लू लहंगा या साड़ी के साथ बोल्ड लुक के लिए आप काजल से भरी आंखें के साथ आप ब्लैक एंड ब्लू मिक्स आइ शैडो का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर एंड मैटेलिक आइ मेकअप
ऑफ व्हाइट लहंगा के साथ सिल्वर और मैटेलिक आइ मेकअप शानदार लगता है। आप इस तरह का आइ मेकअप आर्टिस्ट से करवा कर परियों वाला लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी न्यूड आइ मेकअप
इस ब्राइडल लुक में शिमरी न्यूड आईशैडो के साथ परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर आंखों को बड़ा और शार्प दिखा रहा है। घनी पलकों और सॉफ्ट ब्लेंडिंग ने आई मेकअप को एलिगेंट और रॉयल फिनिश दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
खुद से ना करें आइज मेकअप
दुल्हन बनने जा रही हैं, तो एक अच्छा प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से ही मेकअप कराएं। ब्राइडल मेकअप 3000-10000 रुपए तक शुरू होता है।