आप लंबे बालों में हाफ हेयर ब्रेड बनाकर हाई बन बना सकती हैं। साथ में मकर संक्रांति में पीली साड़ी के साथ लाल रंग का गुलाब लगाएं।
अगर बाल छोटे हैं तो आप मेसी हेयरस्टाइल भी अपना सकते हैं। साथ में बालों की लटकन से खुद को सबसे अलग दिखाएं।
आप साड़ी के साथ बबल हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। लंबे बालों में कुछ दूरी में रिबन बांधें और तैयार हो जाएं।
आप चमेली के फूलों की लड़ी को सिंपल बालों में सजा सकती हैं। ये पीले साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे।
अगर आप लेवेंडर के फूलों से बालों को सजाएंगी, तो शुभ दिन में रीगल लगेंगी। आप चाहे तो आर्टिफिशियल फूल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर बालों में कोई स्टाइल नहीं करनी है तो आप ओपन वेवी हेयर भी रख सकती हैं। साथ में पसंदीदा फूल जरूर लगवाएं।
पीली साड़ी संग पहनें पर्ल नेकलेस, संक्राति लुक में घोलें गुड़ सी मिठास
Makar Sankranti Mehndi Designs: मकर संक्रांति पर लगाएं मेहंदी के 8 यूनिक डिजाइंस
लोहड़ी में जुल्फों को समेटकर बनाएं परांदी चोटी, नजर टिकेगी बालों पर
नागिन सी बलखाएगी पतली कमरिया, लोहड़ी पर पहनें सोनम बाजवा सी 8 सूट