Author: Chanchal Thakur Image Credits:instagram and gemini sonam bajwa
Hindi
फ्लोरल सलवार कमीज
फ्लोरल प्रिंट के साथ इश तरह की सलवार कमीज इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की सूट लोहड़ी पर आपको देगी प्रॉपर पटोला लुक और सुंदरता।
Image credits: instagram sonam bajwa
Hindi
प्लेन चूड़ीदार सूट
प्लेन चूड़ीदार सूट की ये डिजाइन उनके लिए खूबसूरत है, जो लोहड़ी पर हैवी और कलरफुल सूट नहीं पहनना पसंद करते। फेस्टीव लुक के लिए प्लेन चुड़ीदार सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: instagram sonam bajwa
Hindi
जैकेट स्टाइल फ्लेयर्ड सूट
जैकेट स्टाइल में ये फ्लेयर्ड सूट की डिजाइन भी काफी एलिगेंट और स्टाइलिश है। ये सूट सिंपल, सोबर और क्लासी है, जिसे हर कोई खूबसूरती के साथ स्टाइल कर सकता है।
Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi
प्रिंटेड कुर्ता पैजामा
प्रिंटेड कुर्ता और पैजामा की ये डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है। फ्लोरल प्रिंट और लूज स्टाइल के साथ इस तरह की सूट बहुत बेमिसाल लगती है।
Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi
जूलरी मोटीफ स्ट्रेट सूट
जूलरी मोटीफ वाली ये स्ट्रेट सूट आजकल की लेटेस्ट ट्रेंड है। ऐसी सूट हर किसी पर सुंदर दिखती है, खासकर उन लड़कियों पर जिनकी हाइट लंबी औप पतली है।
Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi
प्रिंटेड कफ्तान सूट
कंफर्ट और क्लास एक साथ चाहिए तो आप ऐसी सुंदर कफ्तान सूट वियर कर सकते हैं। सूट की ये डिजाइन पहनने में आरामदायक और दिखने में सुंदर लगती है।
Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi
एंब्रॉयडेड कलीदार सूट
कलीदार सूट का चलन एकबार फिर आ गया है। नई दुल्हन के लिए सूट की ये डिजाइन एक नंबर पीस है। इस तरह की सूट हैवी, स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
कश्मीरी सूट
कश्मीरी सूट की ये डिजाइन लोहड़ी के इस फेस्टिवल में पहनने के लिए बढ़िया है। इस तरह की सूट जनवरी के ठंड में गर्माहट देने के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगी।