मकर संक्रांति पर येलो आउटफिट के साथ सही गोल्डन हैंडबैग कैरी किया जाए, तो पूरा लुक सचमुच खरा सोना जैसा दमकने लगता है। ये 5 गोल्डन हैंडबैग स्टाइल जरूर ट्राय करें।
Image credits: pinterest
Hindi
मेटैलिक गोल्ड मिनी स्लिंग बैग
अगर आप यंग और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो येलो कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ मेटैलिक गोल्ड मिनी स्लिंग बैग कैरी करें। यह संक्रांति पूजा के लिए बहुत क्लासी पीस रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन क्लच बैग डिजाइन
येलो साड़ी या अनारकली सूट के साथ सिंपल गोल्डन क्लच बेहद क्लासी लगता है। मैट या हल्की शाइनी फिनिश वाला क्लच पूजा के माहौल में भी एलिगेंट लगता है और ओवर नहीं लगता।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल गोल्डन पोटली बैग
पोटली बैग मकर संक्रांति जैसे ट्रेडिशनल त्योहार के लिए हमेशा से फेवरेट रहा है। येलो पटियाला सूट, बनारसी साड़ी या सिल्क आउटफिट के साथ गोल्डन पोटली बैग रॉयल टच देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन टेक्सचर्ड प्लेन हैंडबैग
ज्यादा शाइन पसंद नहीं, तो टेक्सचर्ड गोल्डन हैंडबैग बेस्ट ऑप्शन है। यह येलो आउटफिट के साथ बहुत सॉफ्ट और क्लासी लगता है और हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन एम्बेलिश्ड गोल्डन हैंडबैग
अगर आपका येलो आउटफिट प्लेन है, तो उस पर सीक्विन या स्टोन वर्क वाला गोल्डन हैंडबैग शानदार कॉन्ट्रास्ट देता है। यह संक्रांति गेट-टुगेदर या फैमिली पार्टी में बहुत सुंदर लगता है।