Hindi

सौम्या टंडन की 5 ईजी सिंपल हेयरस्टाइल, संक्रांति पूजा में करें ट्राय

Hindi

5 आसान हेयरस्टाइल करें ट्राय

अगर आप भी इस संक्रांति पूजा में बिना ज्यादा मेहनत के सुंदर दिखना चाहती हैं, तो सौम्या टंडन से इंस्पायर्ड ये 5 आसान हेयरस्टाइल जरूर ट्राय करें।

Image credits: instaram
Hindi

साइड पार्टेड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप खुले बाल नहीं रखना चाहती हैं, तो सौम्या टंडन जैसी साइड पार्टेड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह हेयरस्टाइल पूजा के बाद गेट-टुगेदर में भी परफेक्ट रहती है।

Image credits: instaram
Hindi

सेंटर पार्टिंग हाफ क्लच हेयरस्टाइल

सौम्या टंडन की यह लुसेंटर पार्टिंग हाफ क्लच हेयरस्टाइल पूजा-पाठ के लिए बेस्ट है। सेंटर पार्टिंग के साथ हाफ बाल में क्लच करते हुए कोई भी फैंसी एसेसरीज क्लच लगा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैस्मिन गजरा लो बन हेयरस्टाइल

लो बन बहुत साफ-सुथरा और शांत लुक देता है। यह हेयरस्टाइल साड़ी, कॉटन सूट और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ शानदार लगती है। आप संक्रांति साड़ी संग ऐसी जैस्मिन गजरा लो बन हेयरस्टाइल चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो बाल खुले नहीं रखना चाहती हैं। चेहरे पर बार-बार बाल आने से बचाना है तो ट्विस्टेड ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल चुनें। ये बहुत ग्रेसफुल लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्राउन एसेसरीज ओपन हेयर

आप संक्रांति पूजा में सिंपल कुर्ती या कॉटन साड़ी पहन रही हैं, तो ऐसी क्राउन एसेसरीज ओपन हेयर एक शानदार चॉइस है। यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल लुक्स के साथ एकदम फैंसी लुक जोड़ती है। 

Image credits: SaumyaTandon@instagram

संक्रांति थीम पार्टी के लिए येलो साड़ी, किटी के लिए है परफेक्ट चॉइस

संक्रांति पर टॉप क्लास अंदाज, ऑरेंज साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

चाचू-मामू की शादी में गुड़िया लगेगी प्यारी, चुनें 5 ट्रेंडी आउटफिट

Lipstick For Girl: 18+ गर्ल्स चुनें अनवतीर कौर जैसे 7 लिप शेप