Hindi

चाचू-मामू की शादी में गुड़िया लगेगी प्यारी, चुनें 5 ट्रेंडी आउटफिट

Hindi

गररा सेट

गरारा सूट इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में बेटी को परी जैसी खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह की सुंदर गरारा सेट ले सकती हैं। हल्दी, मेहंदी या संगित के लिए ये सूट  शानदार रहेगा।

Image credits: gemini
Hindi

अनारकली सूट विद जैकेट

फुल फ्लेयर अनारकली के साथ शॉर्ट जैकेट फरवरी की शादी में एलिगेंट लुक देता है। यह फोटो और स्टेज फंक्शन दोनों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

केप स्टाइल शरारा सेट

केप स्टाइल शरारा आजकल बहुत ट्रेंड में है। यह पहनने में कंफर्टेबल होता है और चलने-फिरने में भी बच्ची को आसानी रहती है।

Image credits: gemini
Hindi

वेलवेट फ्रॉक विद गोल्डन डिटेलिंग

हल्की ठंड के लिए वेलवेट फ्रॉक एकदम परफेक्ट है। गोल्डन जरी या सीक्विन वर्क इसे शादी वाला ग्रैंड लुक देता है।

Image credits: gemini
Hindi

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी लहंगा चोली

हल्के पेस्टल कलर में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा फरवरी वेडिंग के लिए बेस्ट रहता है। यह दिखने में रॉयल भी लगता है और बच्चे को भारीपन महसूस नहीं होता।

Image credits: gemini

Lipstick For Girl: 18+ गर्ल्स चुनें अनवतीर कौर जैसे 7 लिप शेप

Sakat Chauth व्रत में साड़ी का रंग क्यों है खास? ये 3 रंग बदल सकते हैं किस्मत

बिटिया की चमक से घर में रौनक! मकर संक्रांति में पहनाएं 6 पीले सूट

लोहड़ी पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये पिंक और येलो सूट, दिखेंगी पटोला