मकर संक्रांति में सिर्फ घर की महिलाएं ही नहीं बल्कि बेटिया भी पीले रंग के सूट पहन सज जाएं। शॉर्ट मल्टीकलर येलो सूट खरीदें।
एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाले सिल्क येलो सूट में बिटिया सबसे हसीन दिखेगी। ऐसे सूट में सलवार सुंदर दिखेगी।
आप लंबी बेटी के लिए अनारकली के लंबे सूट पहन सज जाएं। साथ में कोटी पहनना न भूलें।
सिर्फ पीले ही नहीं मल्टीकलर सूट भी आप बिटिया के लिए खरीद सकते हैं। आपको प्लाजो के साथ ऐसे सूट 1500 रु में मिल जाएंगे।
बिटिया को संक्रांति में हसीन लुक देना चाहती हैं, तो लॉन्ग अनारकली सूट पहनाएं। साथ में खुले बाल और चूड़ीदार बिटिया को अलग दिखाएगा।
लोहड़ी पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये पिंक और येलो सूट, दिखेंगी पटोला
हिंदू गॉड से जुड़े 50 बेबी बॉय नेम, जीवनभर परिवार के संस्कार दिखाएंगे
कॉमन नहीं, नाम होंगे सबसे यूनिक, देखें मॉडर्न पंजाबी नामों की लिस्ट
बबल हेयरस्टाइल के 5 Ideas, पूंछ से पतले बाल दिखेंगे पफी+हैवी