Hindi

बिटिया की चमक से घर में रौनक! मकर संक्रांति में पहनाएं 6 पीले सूट

Hindi

शरारा येलो सूट

मकर संक्रांति में सिर्फ घर की महिलाएं ही नहीं बल्कि बेटिया भी पीले रंग के सूट पहन सज जाएं। शॉर्ट मल्टीकलर येलो सूट खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज येलो सिल्क सूट

एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाले सिल्क येलो सूट में बिटिया सबसे हसीन दिखेगी। ऐसे सूट में सलवार सुंदर दिखेगी। 

Image credits: social media
Hindi

कोट लॉन्ग येलो अनारकली सूट

आप लंबी बेटी के लिए अनारकली के लंबे सूट पहन सज जाएं। साथ में कोटी पहनना न भूलें। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर सूट

 सिर्फ पीले ही नहीं मल्टीकलर सूट भी आप बिटिया के लिए खरीद सकते हैं। आपको प्लाजो के साथ ऐसे सूट 1500 रु में मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग अनारकली और चूड़ीदार

बिटिया को संक्रांति में हसीन लुक देना चाहती हैं, तो लॉन्ग अनारकली सूट पहनाएं। साथ में खुले बाल और चूड़ीदार बिटिया को अलग दिखाएगा। 

Image credits: Instagram/ridhiiee_suuri

लोहड़ी पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये पिंक और येलो सूट, दिखेंगी पटोला

हिंदू गॉड से जुड़े 50 बेबी बॉय नेम, जीवनभर परिवार के संस्कार दिखाएंगे

कॉमन नहीं, नाम होंगे सबसे यूनिक, देखें मॉडर्न पंजाबी नामों की लिस्ट

बबल हेयरस्टाइल के 5 Ideas, पूंछ से पतले बाल दिखेंगे पफी+हैवी