Hindi

बबल हेयरस्टाइल के 5 Ideas, पूंछ से पतले बाल दिखेंगे पफी+हैवी

Hindi

क्लासिक सिंपल बबल पोनीटेल

पहले बालों को मिड या हाई पोनीटेल में बांध लें। अब हर 1–1.5 इंच के गैप पर छोटे रबर बैंड लगाएं और हर सेक्शन से हल्के बाल बाहर खींचें। जिससे पतले बाल भी घने नजर आते हैं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

बबल पोनी हेयर एक्सेसरी

अगर आप बबल हेयरस्टाइल को और ज्यादा रिच दिखाना चाहती हैं, तो हर बबल के बीच पर्ल पिन, कुंदन क्लिप या बो-टाई एक्सेसरी लगाएं। इससे पतले बालों में भी भराव और शाइन दोनों आ जाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ-अप बबल हेयरस्टाइल

जिन लड़कियों को फ्रंट से बाल फ्लैट लगते हैं, उनके लिए यह बेस्ट है। सिर के ऊपर से आधे बाल लेकर हाफ पोनी बनाएं और उसमें 2–3 बबल्स क्रिएट करें। बाकी बाल कर्ल करें या ब्रेड बना दें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फ्रेंच डबल बबल ब्रेड

इस स्टाइल में पोनीटेल बनाई जाती हैं फिर फ्रेंच ब्रेड बनाकर बीच-बीच में रबर बेंड लगा दिए  जाते हैं। यह बबल्स एकदम स्टनिंग लगते हैं। यह हेयरस्टाइल बहुत पतले बालों पर हैवी दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बबल गैप हेयरस्टाइल

सिंपल पीछे पोनीटेल बनाकर अब आप इसमें बिग गैप देकर बबल बनाएंगी तो ये हेयरस्टाइल बहुत क्लासी दिखेगी। यह हेयरस्टाइल स्कैल्प को कवर करती है और पूरे हेयर को पफी इफेक्ट देती है।

Image credits: Gemini AI

मस्टर्ड लॉन्ग स्लीव 5 ब्लाउज, ऑफिस संक्रांति पार्टी में करें चूज

येलो दुपट्टा संग मनाएं संक्रांति, टीचर्स देखें 250रू में फैंसी डिजाइन

2026 में घर सजाने के 6 वास्तु नियम, पैसा और सुख-शांति दोनों देंगे

पार्टी के लिए बेस्ट है ये 7 बो हेयर स्टाइल, बेबी गर्ल्स लगेंगी क्यूट प्रिंसेस