Hindi

पार्टी के लिए बेस्ट है ये 7 बो हेयर स्टाइल,बेबी लगेंगी क्यूट प्रिंसेस

Hindi

सिंपल बो हेयरस्टाइल

अगर आपकी बिटिया के बाल स्ट्रेट और पतले है, तो इसे हाफ टाई करके एक बड़ा सा सैटिन का व्हाइट बो क्लिप बैक साइड पर लगाए और एक क्यूट और ट्रेंडी लुक बालों को दें।

Image credits: Getty
Hindi

पोल्का डॉट बो हेयरस्टाइल

बिटिया के बाल छोटे हैं और आप चोटी बनाना चाहते हैं, तो प्लीटेड चोटी बनाकर इसके नीचे पिंक और व्हाइट पोल्का डॉट वाला रिबन लेकर बो डिजाइन का बैंड बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

साइड बो डिजाइन क्लिप

कर्ली बालों को स्टाइल करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बालों के साइड में छोटा सा पिंक कलर का बो क्लिप लगाकर भी आप मिनिमल और क्यूट हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लोरल प्रिंट बो क्लिप

शॉर्ट हेयर पर इस तरह की बड़ी सी बो क्लिप ही खूबसूरत लगेगी। बालों को हाफ टाई करके बो क्लिप लगाकर बाकी के बालों को ओपन छोड़ें।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लैक बो क्लिप डिजाइन

अगर आप बड़ा सा बो क्लिप बिटिया के बालों में लगाना चाहते हैं, तो ब्लैक कलर का सैटिन क्लिप बालों के साइड में लगाकर एक क्यूट और मॉडर्न लुक बिटिया को दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेड विद बो क्लिप

सामने से बिटिया के बालों में चार-पांच ब्रेड बनाकर ट्विस्ट करें। साथ में कुछ पर्ल्स की डिटेलिंग करें। एक छोटी सी हाफ पोनीटेल बनाकर इसमें रेड कलर का बो क्लिप लगाएं।

Image credits: Instagram@evaabaliyanofficial
Hindi

हेयर डू बो डिजाइन

बिटिया के बाल बहुत घने है, तो आप उसके बालों से ही इस तरीके का बो पैटर्न बना सकते हैं, जो स्टाइलिश दिखने के साथ ही क्लिप के खर्चे को भी बचाएगा।

Image credits: Instagram@stephanie.azevedo.hair

होंठों को गुलाबी निखार ! Pink Glitter Lipstick देगी 100% शाइन

जिम लवर्स गर्ल को भा जाएंगे फिगर हगिंग 6 ब्लाउज, ALAYA F से चुनें 6 लुक

Farshi Suit: एलीट क्लास का परफेक्ट सिंबल, फर्शी सूट डिजाइन

विंटर फैशन रहेगा HI-FI, हर गर्ल के पास होनी चाहिए दीपिका पादुकोण सी 7 जैकेट