Hindi

विंटर फैशन रहेगा HI-FI, हर गर्ल के पास होनी चाहिए दीपिका सी 7 जैकेट

Hindi

दीपिका पादुकोण के जैकेट लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का हर एक स्टाइल नंबर वन होता है। अगर लड़कियां उनकी तरह स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में इस तरह का ब्राउन लेदर जैकेट जरूर शामिल करें।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

व्हाइट ओवरकोट

दीपिका की तरह हर लेडी के पास एक व्हाइट कलर का ओवर कोट जरूर होना चाहिए, जो विंटेज और स्टाइलिश लुक उन्हें देगा। इसे आप ब्लैक स्टॉकिंग्स या डेनिम के साथ भी वियर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

डेनिम जैकेट

हर लेडी के पास एक डेनिम जैकेट जरूर होना चाहिए, इसे वो जींस, स्कर्ट, ड्रेस या किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं। ब्लू डेनिम जैकेट एक फॉरएवर ट्रेंड सेटर है।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

ब्लैक लेदर जैकेट

दीपिका की तरह अगर आप भी एकदम क्लासी और स्मार्ट लुक अपनाना चाहती हैं, तो आपके पास एक ब्लैक कलर की लेदर जैकेट भी जरूर होनी चाहिए। इसके साथ स्टॉकिंग्स और हाई हील्स बूट्स पहनें।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

पफर जैकेट

कैजुअल लुक के लिए पफर जैकेट एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट है। आप सिंपल कलर की जगह रेड कलर की वाइब्रेंट पफर जैकेट चुन सकते हैं और इसे ब्लू कलर के डेनिम के साथ वियर करें।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

पफ स्लीव्स ओवर कोट

दीपिका की तरह टॉल और ग्रेसफुल लुक अपनाने के लिए आप सिंपल से ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप के साथ कैरेमल ब्राउन कलर का पफ स्लीव्स का लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

ब्राउन चैक्स पैटर्न जैकेट

अगर आपको ओवरसाइज जैकेट पसंद है, तो आप दीपिका की तरह ब्राउन बेस में चैक्स पैटर्न का जैकेट लूज पैंट के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@deepikapadukone

पिंक का छाएगा नए साल में खुमार! चुनें लिपिस्टिक के 6 जबरदस्त शेड्स!

मकरसंक्रांति में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली, पहनें ये 5 येलो साड़ी

स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल

बाल रहेंगे सिक्योर, प्ले एक्टिविटी में बेटी की बनाएं 5 हेयरस्टाइल