बाल रहेंगे सिक्योर, प्ले एक्टिविटी में बेटी की बनाएं 5 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Jan 04 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बच्चियों के लिए 5 हेयरस्टाइल
एक्टिव बेटियों की सबसे बड़ी परेशानी होती है खुले या ढीले बाल, जो खेलते समय आंखों पर आते हैं, उलझते हैं और बार-बार ठीक करने पड़ते हैं। प्ले एक्टिविटी के लिए 5 हेयरस्टाइल बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल हाई बन हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल खासकर एक्टिव गेम्स जैसे रनिंग, डांस या स्पोर्ट्स डे के लिए बढ़िया रहती है। बच्चियों के लिए ऐसी डबल हाई बन हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट रहेगी और सुंदर भी लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
हाई पोनीटेल क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल
अगर बेटी को पोनीटेल पसंद है, तो इसे सिक्योर बनाने के लिए ऐसी क्राउन ब्रेड वाली हाई पोनीटेल में ब्रेड बना दें। इससे बाल पीछे की ओर बंधे रहते हैं और खेलते समय चेहरे पर नहीं आते।
Image credits: social media
Hindi
डबल फ्रेंच ब्रेड
डबल फ्रेंच ब्रेड सबसे भरोसेमंद हेयरस्टाइल मानी जाती है। इसमें बाल जड़ों से ही अच्छे से बंध जाते हैं, जिससे दौड़ने, झूलने या स्लाइड खेलने में बाल बिल्कुल भी बाहर नहीं आते।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ अप क्राउन ब्रेडटेल
छोटी-छोटी सेक्शन में 2 चोटियों के साथ इस तरह की फैंसी हाफ अप क्राउन ब्रेडटेल बनाएं। इसमें रबर बैंड से बांधा ऊपर से क्लिप लगा दें। जिससे प्ले एक्टिविटी में बाल सुंदर लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्रिसक्रॉस ब्रेड हेयरस्टाइल
आजकल बच्चों में ऐसी क्रिसक्रॉस ब्रेड हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। इसमें चोटी को रिबिन के साथ अपर क्राउन या लोअर क्राउन में ब्रेड बनाते हैं। यह हेयरस्टाइल दिखने में क्यूट लगती है।