Hindi

Girl Hairstyle: चोटी दिखेगी सुपर क्यूट, 7 बेबी गर्ल हेयरस्टाइल

Hindi

बेबी के लिए हेयरस्टाइल देखें

आप भी बेटी की मां हैं तो सजाना-संवारने का शौक भी होगा। अगर आप भी एक जैसे हेयरडो से बोर हो गई हैं तो लाडो रानी के लिए देखें  7 यूनिक हेयरस्टाइल, जो उन्हें राजकुमारी बना देंगे।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

क्लॉ क्लिप हेयरस्टाइल

बेटी के छोटे बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर रंग-बिरंगी क्लॉ क्लिप्स लगाएं लगाकर पीछे टिक कर दें। ये 1-3 साल की बच्चियों के लिए आरामदायक और स्टाइलिश हेयरडो है।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

पोनीटेल विद बो

बालों को साइड पार्ट में बांटते हुए कलरफुल रबर बैंड लगाएं। साथ में शॉर्ट पोनी टेल बनाकर बो से सजा दें। हर रोज के साथ इसे शादी-फंक्शन के लिए आप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेड

लाडो के चेहरे पर ये खूब जंचेगी। बालों को दो हिस्सों में बांटकर ऊपर से हल्का पफ बनाएं। नीचे ब्रेड बनाकर कलरफुल टिक-टैक से सजा दें। साथ में फ्रिंज बैंग्स जरुर दें।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

बबल ब्रेड पिगटेल्स

मॉडर्न और दिनभर रहने वाली बबल ब्रेड चोटी बनाना आसान है। बालों को बांटते हुए बारीक चोटी करें। साथ में रबर बैंड लगाकर बालों को बबल लुक दें। ये 2-6 साल के बेटी के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

किस-क्रॉस ब्रेडेड बन

5 साल की बेटी के ऊपर ऐसी ब्रेड चोटी खूब जंचेगी। सबसे पहले बालों में चोटी बनाकर मेसी बन से अटैच किया गया है। साथ में फ्लावर क्लिप्स लुक कंप्लीट कर रही हैं।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

पुल थ्रू ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों को पार्टे में बांटते हुए छोटी-छोटी चोटियों को आपस में अटैच किया है। नीचे की ओर सिंपल ब्रेड स्टाइल-फैशन दे रही है। आप भी ऐसा ही बिटिया रानी के लिए चुनें। 

Image credits: instagram\ google gemini

Trendy Hairdo: मोगरा गजरा छोड़, पर्पल फ्लावर से बनाएं 6 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

बेटी को दिलाएं रेडीमेड सूट, 500Rs में मनेगी Happy Makar Sankranti

बोल्ड से ब्यूटी तक: मलाइका अरोड़ा जैसी 7 लिपस्टिक शेड्स ट्राय करें

मॉम का हेयरस्टाइल देख पापा होंगे इंप्रेस! चुनें मीनाक्षी शेषाद्रि से 5 लुक