सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सिंदूर लगाने में खास ट्रिक्स अपनाते हैं। जिससे ना सिंदूर फैलता है और ना हल्का पड़ता है। 5 प्रो-हैक्स, जिनसे सिंदूर हमेशा शार्प और लॉन्ग-लास्टिंग रहेगा।
Image credits: youtube
Hindi
सबसे पहले स्कैल्प को मैट करें
ऑयली स्कैल्प पर कभी भी सीधे सिंदूर न लगाएं। सिंदूर लगाने से पहले मांग पर टिश्यू प्रेस करें या ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। इससे स्कैल्प मैट हो जाएगी और सिंदूर अपनी जगह टिकेगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पतली स्टिक या ब्रश का इस्तेमाल करें
अक्सर महिलाएं उंगली से सिंदूर लगाती हैं, जिससे लाइन मोटी और अनइवन हो जाती है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पतली सिंदूर स्टिक, कॉटन बड या फाइन आईलाइनर ब्रश का इस्तेमाल करते हैं।
Image credits: youtube
Hindi
क्रीम या जेल बेस्ड सिंदूर चुनें
बिखरने की परेशानी होती है, तो ड्राई पाउडर की जगह क्रीम या जेल बेस्ड सिंदूर चुनें। ये स्कैल्प से अच्छी तरह चिपक जाते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं। सेलिब्रिटीज यही सिंदूर लगाते हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हेयर स्प्रे से करें सिंदूर को लॉक
यह एक प्रो-लेवल मेकअप ट्रिक है। सिंदूर लगाने के बाद ब्रश या उंगली पर बहुत हल्का-सा हेयर स्प्रे लेकर मांग के ऊपर हवा में टैप करें। ध्यान रखें, सीधे स्प्रे न करें।
Image credits: youtube
Hindi
मांग शेप के हिसाब से सिंदूर लगाएं
हर फेस शेप और हेयर पार्टिंग एक जैसी नहीं होती। स्टाइलिस्ट हमेशा स्ट्रेट, डीप या सॉफ्ट कर्व पार्टिंग के हिसाब से सिंदूर लगाते हैं। पतली मांग पर मोटा सिंदूर लगाने से जल्दी फैलता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
रात में सिंदूर लगाकर न सोएं
सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट्स की सलाह है कि सोने से पहले सिंदूर जरूर हटा दें। इससे स्कैल्प साफ रहती है और अगले दिन सिंदूर लगाने पर वह और भी बेहतर तरीके से सेट होता है।