Hindi

पिंक का छाएगा नए साल में खुमार! चुनें लिपिस्टिक के 6 जबरदस्त शेड्स!

Hindi

कैंडी पिंक लिपिस्टिक

कैंडी लिपिस्टिक यंग गर्ल के ऊपर कमाल लगती है। इस लिपिस्टिक के साथ ब्लू आईलाइनर लगा खुद को सबसे अलग दिखाएं। 

Image credits: social media
Hindi

पिंक पिजन लिपिस्टिक

डार्क एंड शाइनी शेड के लिए पिंक पिजन लिपिस्टिक परफेक्ट चॉइज है। आपको इस शेड में लिक्विड लिपिस्टिक खरीदना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

पार्टी पैरेट पिंक

पार्टी के लिए आप पैरेट पिंक शेड की लिपिस्टिक चुनें। आप लिपिस्टिक डार्क शेड में आती हैं और मिनिमल मेकअप के साथ जबरदस्त लुक देती है। 

Image credits: social media
Hindi

पेल पिंक लिप लॉक

ऑफिस के लिए आप पिंक कलर का शेड पेल शेड चुनें। ऐसी लिपिस्टिक किसी भी वियर के साथ नैचुरल लुक देती है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्लम बेरी शेड्स

पिंक में थोड़ा डल शेड चाहिए तो आप प्लम बेरी शेड्स लगा सकते हैं। इस लिपिस्टिक शेड्स को आप मेकअप बॉक्स में जरूर शामिल करें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

मकरसंक्रांति में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली, पहनें ये 5 येलो साड़ी

स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल

बाल रहेंगे सिक्योर, प्ले एक्टिविटी में बेटी की बनाएं 5 हेयरस्टाइल

सिंदूर लगाने के 5 हैक, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के जानें मेकअप सीक्रेट