Hindi

स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल

Hindi

लो बन

बालों को पीछे लो पोजिशन पर बन में बांधें। यह स्टाइल पूरे दिन सेट रहता है और यूनिफॉर्म के साथ बहुत एलिगेंट लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

टॉप नॉट विद ओपन हेयर

ऊपर छोटा सा बन बनाएं और बाकी बाल खुले छोड़ दें। ये ट्रेंडी लुक देता है और जल्दी बन जाता है। बाल ज्यादा बड़े नहीं हैं, तो इस तरह के आसान हेयर लुक क्युट लगेंगे।

Image credits: gemini
Hindi

साइड ब्रेड

दोनों साइड से सिंपल चोटी बनाकर रबर से बांध दें। यह क्लासिक, साफ-सुथरी और रोजाना स्कूल के लिए परफेक्ट है। क्युट लुक के लिए क्लिप लगा सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

डबल पोनीटेल

दो साइड में पोनीटेल बनाएं। यह स्टाइल खासकर छोटी बच्चियों पर बेहद प्यारी लगती है और खेलने में भी बाल बिखरते नहीं।

Image credits: gemini
Hindi

हाफ पोनीटेल विद ब्रेड

आगे से हल्की चोटी बनाकर पीछे हाफ पोनीटेल करें। ये हेयरस्टाइल स्लीक भी लगती है और बाल चेहरे पर नहीं आते। बनाने में आसान होने के साथ अच्छे भी लगते हैं।

Image credits: gemini

बाल रहेंगे सिक्योर, प्ले एक्टिविटी में बेटी की बनाएं 5 हेयरस्टाइल

सिंदूर लगाने के 5 हैक, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के जानें मेकअप सीक्रेट

टीन ऐज बेटी को बनाएं संस्कारी और शालीन, पहनाएं 6 सलवार-सूट डिजाइंस

सिंदूरदानी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? 90% लोगों को नहीं पता