स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल
Other Lifestyle Jan 04 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
लो बन
बालों को पीछे लो पोजिशन पर बन में बांधें। यह स्टाइल पूरे दिन सेट रहता है और यूनिफॉर्म के साथ बहुत एलिगेंट लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
टॉप नॉट विद ओपन हेयर
ऊपर छोटा सा बन बनाएं और बाकी बाल खुले छोड़ दें। ये ट्रेंडी लुक देता है और जल्दी बन जाता है। बाल ज्यादा बड़े नहीं हैं, तो इस तरह के आसान हेयर लुक क्युट लगेंगे।
Image credits: gemini
Hindi
साइड ब्रेड
दोनों साइड से सिंपल चोटी बनाकर रबर से बांध दें। यह क्लासिक, साफ-सुथरी और रोजाना स्कूल के लिए परफेक्ट है। क्युट लुक के लिए क्लिप लगा सकती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
डबल पोनीटेल
दो साइड में पोनीटेल बनाएं। यह स्टाइल खासकर छोटी बच्चियों पर बेहद प्यारी लगती है और खेलने में भी बाल बिखरते नहीं।
Image credits: gemini
Hindi
हाफ पोनीटेल विद ब्रेड
आगे से हल्की चोटी बनाकर पीछे हाफ पोनीटेल करें। ये हेयरस्टाइल स्लीक भी लगती है और बाल चेहरे पर नहीं आते। बनाने में आसान होने के साथ अच्छे भी लगते हैं।