मकरसंक्रांति में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली, पहनें ये 5 येलो साड़ी
Other Lifestyle Jan 04 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
सरसों पीली बनारसी साड़ी
गोल्ड जरी बॉर्डर वाली सरसों रंग की बनारसी साड़ी मकर संक्रांति पूजा और फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती है। इस तरह की बनारसी साड़ी को आप एवरग्रीन लुक के लिए भी ले सकती हैं।
Image credits: gemini
Hindi
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी
सूरजमुखी या छोटे फूलों की प्रिंट वाली येलो साड़ी दिन के कार्यक्रमों में फ्रेश और यंग लुक देती है। फ्लोरल प्रिंट में ऐसी साड़ी मकरसंक्रांति ही नहीं बसंत के बहार के लिए सुंदर है।
Image credits: gemini
Hindi
प्लेन येलो साड़ी विद कंट्रास्ट बॉर्डर
हल्दी येलो या लेमन येलो साड़ी पर रेड, ग्रीन या रॉयल ब्लू बॉर्डर बेहद आकर्षक लगता है। इस तरह की कंट्रास्ट बॉडर वाली साड़ी त्योहार में पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
येलो कोटा डोरिया साड़ी
लाइटवेट और एयरि कोटा डोरिया साड़ी मकर संक्रांति के दिनभर के पहनावे के लिए बेस्ट है। पीले रंग की साड़ी में धागे की कड़ाई का शानदार वर्क है, जो सुंदरता बढ़ाएगी।
Image credits: gemini
Hindi
येलो सिल्क साड़ी विद गोल्ड टच
गोल्डन मोटिफ्स या जरी वर्क वाली येलो सिल्क साड़ी सूर्य पूजा और त्योहार की भव्यता को बढ़ाती है। मकर संक्रांति पर नई दुल्हन के लिए ये साड़ी शानदार है।