Hindi

मकरसंक्रांति में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली, पहनें ये 5 येलो साड़ी

Hindi

सरसों पीली बनारसी साड़ी

गोल्ड जरी बॉर्डर वाली सरसों रंग की बनारसी साड़ी मकर संक्रांति पूजा और फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती है। इस तरह की बनारसी साड़ी को आप एवरग्रीन लुक के लिए भी ले सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी

सूरजमुखी या छोटे फूलों की प्रिंट वाली येलो साड़ी दिन के कार्यक्रमों में फ्रेश और यंग लुक देती है। फ्लोरल प्रिंट में ऐसी साड़ी मकरसंक्रांति ही नहीं बसंत के बहार के लिए सुंदर है।

Image credits: gemini
Hindi

प्लेन येलो साड़ी विद कंट्रास्ट बॉर्डर

हल्दी येलो या लेमन येलो साड़ी पर रेड, ग्रीन या रॉयल ब्लू बॉर्डर बेहद आकर्षक लगता है। इस तरह की कंट्रास्ट बॉडर वाली साड़ी त्योहार में पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

येलो कोटा डोरिया साड़ी

लाइटवेट और एयरि कोटा डोरिया साड़ी मकर संक्रांति के दिनभर के पहनावे के लिए बेस्ट है। पीले रंग की साड़ी में धागे की कड़ाई का शानदार वर्क है, जो सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: gemini
Hindi

येलो सिल्क साड़ी विद गोल्ड टच

गोल्डन मोटिफ्स या जरी वर्क वाली येलो सिल्क साड़ी सूर्य पूजा और त्योहार की भव्यता को बढ़ाती है। मकर संक्रांति पर नई दुल्हन के लिए ये साड़ी शानदार है।

Image credits: gemini

स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल

बाल रहेंगे सिक्योर, प्ले एक्टिविटी में बेटी की बनाएं 5 हेयरस्टाइल

सिंदूर लगाने के 5 हैक, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के जानें मेकअप सीक्रेट

टीन ऐज बेटी को बनाएं संस्कारी और शालीन, पहनाएं 6 सलवार-सूट डिजाइंस