Hindi

होंठों को गुलाबी निखार ! Pink Glitter Lipstick देगी 100% शाइन

Hindi

पिंक ग्लिटर लिपस्टिक

लिपस्टिक लगाना हर किसी को पसंद आता है, लेकिन आजकल मैट से ज्यादा ग्लिटर लिप लुक वायरल है। आप भी फैशन लुक चाहती हैं तो चलिए जानते हैं इसे कैसे लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लिटर लिपस्टिक प्राइस

कई मेकअप ब्रांड ग्लिटर लिपस्टिक ऑफर करते हैं, लेकिन इनका दाम हर किसी के बजट में नहीं होता है। ऐसे में कुछ जुगाड़ करके भी शाइनी लिप्स पाएं जाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लिपस्टिक लगाने से पहले करें स्क्रब

ग्लिटर शाइन चाहिए तो होंठों का नरिश होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले चीनी-शहद मिलाकर स्क्रब करें और 5-10 लिप लगाकर छोड़ दें।

Image credits: instagram
Hindi

लिप लाइनर का यूज

पिंक लिपस्टिक से एक शेड डार्कर लिप लाइनर लें। Mars-Swiss Beauty और Insight जैसी कंपनियां कई शेड्स और अफॉर्डेबल रेंज में लाइनर्स ऑफर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाइन लिपस्टिक का यूज

Swiss Beauty Glitter Lipstick इस समय खूब वायरल हो रही है। ऑनलाइन ये 300-400रु तक मिल जाएगी। अगर बजट ज्यादा है तो के ब्यूटी, ELF, बॉबी ब्राउन जैसे ब्रांड भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिप ग्लॉस का यूज

आखिर में शाइन और मेल्टिंग टेक्चर के लिए पिंक कलर लिप ग्लॉस का यूज करें। 250रु तक Mars, Swiss Beauty, इनसाइट समेत तमाम कंपनियां एक से बढ़कर ग्लॉस ऑफर करती हैं।

Image credits: instagram- sayali_vidya
Hindi

पिंक लिपस्टिक कब लगाएं ?

अगर आई मेकअप स्मोकी है तो नेचुरल लुक के लिए ग्लिटर लिपस्टिक चुनें। पतले होंठों को अट्रेक्टिव दिखाने के लिए ये बेस्ट च्वाइस बन सकती है। 

Image credits: instagram

जिम लवर्स गर्ल को भा जाएंगे फिगर हगिंग 6 ब्लाउज, ALAYA F से चुनें 6 लुक

Farshi Suit: एलीट क्लास का परफेक्ट सिंबल, फर्शी सूट डिजाइन

विंटर फैशन रहेगा HI-FI, हर गर्ल के पास होनी चाहिए दीपिका पादुकोण सी 7 जैकेट

पिंक का छाएगा नए साल में खुमार! चुनें लिपिस्टिक के 6 जबरदस्त शेड्स!