Hindi

Farshi Suit: एलीट क्लास का परफेक्ट सिंबल, फर्शी सूट डिजाइन

Hindi

फर्शी सलवार सूट न्यू डिजाइन

लोहड़ी- मकर संक्रांति थीम के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट की तलाश है तो ज्यादा सोच-विचार के खरीदें सिंपल डिजाइन वाले फर्शी सूट। ये क्लासिक अंदाज स्कूल-कॉलेज से फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta
Hindi

फर्शी सलवार सूट फॉर लेडीज

डीप वी नेक पर सेमी पंजाबी फर्शी सूट स्टाइल और फैशन का बेस्ट कॉम्बो है। ये बिल्कुल प्लेन डिजाइन वाला सूट है। आप इसे पर्ल ज्वेलरी और ग्लॉसी मेकअप संग स्टाइल कर सेसी क्वीन दिखेंगी।

Image credits: Instagram\ gemini
Hindi

फर्शी सलवार कुर्ता सेट

ओम्ब्रे पेस्ट पिंक-ब्लू कलर में आने वाला फर्शी सूट सोबर और सिंपल है। नेकलाइन पर रेशम की कढ़ाई वर्सेटाइल लुक दे रही है। ये सूट कॉलेज और ऑफिस में आपको कॉम्पिलेंट दिलाएगा।

Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta
Hindi

स्लीवलेस फर्शी सूट डिजाइन

क्लासिक रेड कलर में ये सूट लोहड़ी के लिए चुनें। कुर्ती का घेर, नेकलाइन और मोतियों-स्टोन्स का वर्क इसे मिनिमल होकर भी एलीट लुक दे रहा है। बाजार में 2000-3000रु में ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta
Hindi

फर्शी सलवार सूट, पाकिस्तानी

ऑल टाइम फैशन में रहने वाले पाकिस्तानी फर्शी सूट नजाकत बढ़ाने में कमी नहीं छोड़ेंगे। कुर्ती को प्लेन रखते हुए स्लीव्स पर चौड़ा गोल्डन वर्क है। ये क्लासी और रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta
Hindi

फर्शी सलवार सूट सेट

सिल्क फैब्रिक पर ये फर्शी सूट मकर संक्रांति के साथ शादी-ब्याह में भी पहना जा सकता है। यहां गले पर हैवी जरदोजी का काम है, साथ में सलवार घेरदार है। ऐसे अटायर संग स्टोन स्टड खिलेंगे।

Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta
Hindi

फर्शी सूट डिजाइन

पर्पल कलर में फर्शी सूट की डिजाइन गोरे बदन को निखार देगी। स्कैलप बॉर्डर सलवार और स्लीवकट कुर्ती लुक इन्हेंस कर रही है। इसे जिरकॉन इयररिंग्स और ब्रेसेलेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram- thehouseofziba
Hindi

फर्शी सलवार सूट की खासियत

  • पंजाबी पटियाला से घेरादर जो फ्लेयर्ड ट्राउजर लुक देता है
  • सूट पहनने पर रॉयलनेस और स्टाइल मैच
  • फर्शी सूट जरी-जरदोजी-सिल्क वर्क पर खरीदें
  • सिल्क, जामवार, कॉटन और साटन फर्शी सूट की डिमांड
Image credits: instagram- rivaazbysakshigupta

विंटर फैशन रहेगा HI-FI, हर गर्ल के पास होनी चाहिए दीपिका पादुकोण सी 7 जैकेट

पिंक का छाएगा नए साल में खुमार! चुनें लिपिस्टिक के 6 जबरदस्त शेड्स!

मकरसंक्रांति में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली, पहनें ये 5 येलो साड़ी

स्कूल में बेटी दिखेगी सबसे कूल, करें 5 ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल