Hindi

मस्टर्ड लॉन्ग स्लीव 5 ब्लाउज, ऑफिस संक्रांति पार्टी में करें चूज

Hindi

4 लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन

मकर संक्रांति पर मस्टर्ड कलर के लॉन्ग स्लीव ब्लाउज परफेक्ट चॉइस बन जाते हैं। अगर साड़ी में ओवरड्रेस्ड नहीं लगना चाहतीं, तो ऑफिस पार्टी में 5 लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड पेंप्लम येलो ब्लाउज डिजाइन

आप फॉर्मल डिटेल चाहती हैं लेकिन हैवी वर्क नहीं, तो प्रिंटेड पेंप्लम येलो ब्लाउज डिजाइन एक स्मार्ट ऑप्शन है। मस्टर्ड शेड पर हल्का फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट इसे फेस्टिव लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक मस्टर्ड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज

ऑफिस पार्टी के लिए राउंड नेक मस्टर्ड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज बेहद एलिगेंट लगते हैं। इसपर आप पतंग स्टाइल ट्रेडिशनल पैच वर्क लगवाा सकती हैं। जो मिनिमल जूलरी लुक को पूरा करेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन मस्टर्ड लॉन्ग स्लीव कॉलर ब्लाउज

ऑफिस पार्टी में सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं तो प्लेन मस्टर्ड फैब्रिक पर फ्रंट या बैक में छोटे बटन ब्लाउज को रिच फील देते हैं। लॉन्ग स्लीव्स और कॉलर इसे फॉर्मल टच देती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

एंब्रायडरी वर्क सिल्क लॉन्ग स्लीव ब्लाउज

अगर ऑफिस पार्टी थोड़ी फॉर्मल-फेस्टिव है, तो हल्की शाइन वाला एंब्रायडरी वर्क सिल्क लॉन्ग स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। लॉन्ग एंब्रायडरी स्लीव्स और डीप नेकलाइन इसे ग्रेसफुल बनाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क फुल स्लीव मस्टर्ड ब्लाउज

स्लीव्स के एंड पर मोटा गोल्डन बॉर्डर इसे संक्रांति थीम से जोड़ता है। यह सितारा वर्क फुल स्लीव मस्टर्ड ब्लाउज डिजाइन कॉटन या लिनन साड़ियों के साथ खासतौर पर अच्छा लगता है।

Image credits: pinterest

येलो दुपट्टा संग मनाएं संक्रांति, टीचर्स देखें 250रू में फैंसी डिजाइन

2026 में घर सजाने के 6 वास्तु नियम, पैसा और सुख-शांति दोनों देंगे

पार्टी के लिए बेस्ट है ये 7 बो हेयर स्टाइल, बेबी गर्ल्स लगेंगी क्यूट प्रिंसेस

होंठों को गुलाबी निखार ! Pink Glitter Lipstick देगी 100% शाइन