Hindi

2026 में घर सजाने के 6 वास्तु नियम, पैसा और सुख-शांति दोनों देंगे

Hindi

6 होम डेकोर के साथ वास्तु बैलेंस

वास्तुशास्त्र भारी-भरकम बदलाव नहीं मांगता, बल्कि छोटे-छोटे सही फैसले घर की एनर्जी को पूरी तरह बदल सकते हैं। 2026 के होम डेकोर में 6 स्टाइलिंग टिप्स के साथ वास्तु का बैलेंस बना लें।

Image credits: Getty
Hindi

एक खाली कोना छोड़ें

2026 में मिनिमल डेकोर ट्रेंड में है और वास्तु इसे सपोर्ट करता है। हर कमरे में एक ऐसा कोना रखें जहां कोई फर्नीचर या भारी शोपीस न हो। यह एनर्जी ब्रीदिंग स्पेस की तरह काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर के कोनों की रोशनी

2026 में अंडर-लाइटिंग और कॉर्नर लैंप्स का ट्रेंड सिर्फ सजावट नहीं है। वास्तु के अनुसार घर के अंधेरे कोने फाइनेंशियल ब्लॉकेज बनते हैं। हर कोने में सॉफ्ट लाइट जरूरी है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेड के नीचे खाली जगह रखना

अक्सर लोग बेड के नीचे सूटकेस, पुराने कपड़े या बॉक्स भर देते हैं। यह नींद, हार्मोन बैलेंस और रिलेशनशिप एनर्जी को ब्लॉक करता है। 2026 में Low Storage Beds इसी वजह से ट्रेंड में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

घर का सेंटर खाली और हल्का रखें

घर का सेंटर एरिया वास्तु में सबसे पावरफुल माना जाता है। यहां भारी टेबल, स्टोरेज या डार्क रग रखने से बचें। हल्का कालीन या खाली स्पेस घर की ओवरऑल हेल्थ एनर्जी को बैलेंस करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

घर में बजने वाली घंटी

वास्तु सिर्फ दिखने वाली चीजों तक सीमित नहीं है। 2026 में लोग साउंड एनर्जी पर ध्यान दे रहे हैं। घर में दरवाजों की चरमराहट, टपकते नल या घड़ी की तेज टिक-टिक मानसिक तनाव बढ़ाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

रोज इस्तेमाल की चीजें सुंदर हों

वास्तु कहता है जो चीज रोज छुएं, वही एनर्जी तय करती है। टूटे कप, चिप्ड कप्स, फीकी तौलिया या क्रैक्ड मिरर 2026 में तुरंत रिप्लेस करें। छोटे बदलाव, बड़ा असर देते हैं।

Image credits: pinterest

पार्टी के लिए बेस्ट है ये 7 बो हेयर स्टाइल, बेबी गर्ल्स लगेंगी क्यूट प्रिंसेस

होंठों को गुलाबी निखार ! Pink Glitter Lipstick देगी 100% शाइन

जिम लवर्स गर्ल को भा जाएंगे फिगर हगिंग 6 ब्लाउज, ALAYA F से चुनें 6 लुक

Farshi Suit: एलीट क्लास का परफेक्ट सिंबल, फर्शी सूट डिजाइन