संक्रांति थीम पार्टी के लिए येलो साड़ी, किटी के लिए है परफेक्ट चॉइस
Other Lifestyle Jan 06 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
संक्रांति थीम किटी पार्टी साड़ी डिजाइन
संक्रांति के मौके पर अगर आप इंडियन ब्यूटी लगना चाहती हैं, तो पूजा हेगड़े की तरह कांजीवरम येलो साड़ी प्लीटेड ड्रेप करके पहनें। इसके साथ कमरबंद और साउथ इंडियन ज्वेलरी वियर करें।
Image credits: facebook@WishNWed
Hindi
येलो कट वर्क साड़ी
अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पार्टी में ट्राई करना चाहती हैं, तो प्लेन येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें सिल्वर कलर का कट वर्क चारों तरफ बॉर्डर पर दिया हुआ है।
Image credits: Instgaram
Hindi
कांजीवरम साड़ी करें ट्राई
किटी पार्टी में आप येलो कलर की कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती है। जिसमें गोल्डन कलर की फ्लोरल डिटेलिंग ऑल ओवर की गई है। इसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instgaram
Hindi
प्लेन बॉर्डर येलो साड़ी
एलिगेंट और सिंपल लुक के लिए आप येलो कलर की प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर का डेढ़ इंच का बॉर्डर ऑल ओवर दिया गया है।
Image credits: Instgaram
Hindi
येलो ऑर्गेंजा साड़ी
लाइटवेट और क्लासी साड़ी में आप येलो ऑर्गेंजा साड़ी भी चुन सकती है। जिसके ऊपर चारों तरफ पतला सा बॉर्डर दिया गया है। इसके साथ कोर्सेट या स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instgaram
Hindi
साड़ी विद श्रृग
संक्रांति थीम किटी पार्टी में आप प्लेन येलो साड़ी के ऊपर एक बेल्ट लगाएं और इसके ऊपर प्रिंटेड येलो श्रग पहनकर इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instgaram
Hindi
बांधनी+लहरिया प्रिंट साड़ी
ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए आप येलो कलर की बांधनी प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें प्लीट्स के पास बांधनी प्रिंट और पल्लू पर लहरिया प्रिंट दिया हुआ है।