Hindi

लोहड़ी 2026 पर बनें पटोला, हिमांशी खुराना से इंस्पायर्ड 8 पंजाबी सूट

Hindi

हिमांशी खुराना के पंजाबी सूट

हिमांशी खुराना की तरह लोहड़ी के मौके पर अगर आप पंजाबी लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की फर्शी सलवार के साथ स्काई ब्लू कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता और चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

येलो प्रिंटेड सूट करें ट्राई

आपकी हाइट लंबी है, तो आप हिमांशी खुराना की तरह लॉन्ग सूट पहन सकती हैं। येलो कलर के इस सूट में ग्रीन कलर का प्रिंट ऑल ओवर किया गया। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट और प्रिंटेड चुन्नी है।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

लखनवी स्ट्रेट कट सूट

लोहड़ी पर सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप बेज कलर का प्लाजो पैंट और कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। जिसमें ब्लू कलर का लखनवी थ्रेड वर्क ऑल ओवर किया गया है। इसके साथ कटवर्क चुन्नी है।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

फर्शी सलवार+शॉर्ट कुर्ता

फर्शी सलवार ट्रेंड में है। आप हिमांशी खुराना की तरह प्रिंटेड फर्शी सलवार के ऊपर ग्रीन कलर का लाइट एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। उसके साथ प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

रेड प्रिंटेड स्ट्रेट कट सूट

हिमांशी खुराना की तरह लोहड़ी के मौके पर आप रेड कलर का प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लू कलर की प्रिंटेड सलवार पहने और रेड चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

प्लेन सिल्क सूट करें ट्राई

सिल्क फैब्रिक लोहड़ी के मौके पर आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देगा। आप सिल्वर कलर का सैटिन सिल्क सूट कैरी करें। इसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क की हुई हैवी चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क रेड सूट

अगर ये आपकी पहली लोहड़ी है, तो आप इसमें रेड कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ हैवी सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रे कलर की ऑर्गेंजा चुन्नी वियर करें।

Image credits: Instagram@iamhimanshikhurana

Aangi Blouse Designs: हगिंग फिगर है पाना, ट्राय करें 8 आंगी ब्लाउज डिजाइंस

येलो आउटफिट संग लें 5 गोल्डन हैंडबैग, संक्राति लुक लगेगा खरा सोना

बिटिया के नाजुक पैरों को दें पूरा आराम, ट्राई करें ये लाइटवेट+ट्रेंडी क्रॉक्स

सौम्या टंडन की 5 ईजी सिंपल हेयरस्टाइल, संक्रांति पूजा में करें ट्राय