Hindi

स्कूल वाली मैडम को मिलेगा फुल कवरेज, बनवाएं ऐसे 5 कॉटन ब्लाउज

Hindi

5 कॉटन ब्लाउज डिजाइंस

स्कूल टीचर्स के लिए ब्लाउज कंफर्ट, डीसेंसी और फुल कवरेज का कॉम्बिनेशन होता है। अगर आप भी स्कूल वाली मैडम हैं तो ये 5 कॉटन ब्लाउज डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज स्कूल मैडम्स को स्मार्ट और फॉर्मल अपील देता है। यह शर्ट-स्टाइल लुक में आता है। खासतौर पर PTM या स्कूल फंक्शन में यह डिजाइन बहुत सूट करता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्मॉल वीनेक प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

फ्रंट लॉन्ग टॉप स्टाइल स्कूल टीचर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे लंबे समय तक पहनना आसान होता है। टीचर्स के पास एक ऐसा स्मॉल वीनेक प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज जरूर होना चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक कॉटन पेंप्लम ब्लाउज

बोट नेक ज्यादा डीप न हो और छोटी स्लीव्स रहें तो आपको ऐसा कॉटन पेंप्लम बोट नेक ब्लाउज बनवाना चाहिए। ये सिंपल, कंफर्टेबल, क्लासी लगता है और पहनने में आरामदायक रहता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

हाई नेक लॉन्ग स्लीव कॉटन ब्लाउज

यह डिजाइन स्कूल टीचर्स के लिए सबसे सेफ और एलिगेंट मानी जाती है। हाई नेक होने से चेस्ट एरिया पूरी तरह कवर रहता है और फुल स्लीव्स हाथों को प्रोफेशनल लुक देती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइपिंग बॉर्डर स्मॉल स्लीव ब्लाउज

हार्ट नेकलाइन ब्लाउज बॉडी को अच्छा शेप देता है लेकिन टाइट भी नहीं लगता। यह डिजाइन उन मैडम्स के लिए बढ़िया है जो एलिगेंट फिट चाहती हैं लेकिन फुल कवरेज से समझौता नहीं करना चाहतीं।

Image credits: Pinterest

लोहड़ी 2026 पर बनें पटोला, हिमांशी खुराना से इंस्पायर्ड 8 पंजाबी सूट

Aangi Blouse Designs: हगिंग फिगर है पाना, ट्राय करें 8 आंगी ब्लाउज डिजाइंस

येलो आउटफिट संग लें 5 गोल्डन हैंडबैग, संक्राति लुक लगेगा खरा सोना

बिटिया के नाजुक पैरों को दें पूरा आराम, ट्राई करें ये लाइटवेट+ट्रेंडी क्रॉक्स