Hindi

लोहड़ी में जुल्फों को समेटकर बनाएं परांदी चोटी, नजर टिकेगी बालों पर

Hindi

हेवी परांदी विद मिरर वर्क

लोहड़ी में सूट के साथ मिरर या घुंघरू वाली हेवी परांदी चोटी में लगाएं। यह स्टाइल स्टेज पर और रात की लोहड़ी में सबसे ज्यादा हाईलाइट होता है।

Image credits: gemini
Hindi

कर्ली बालों के साथ परांदी

हल्के कर्ल्स के साथ चोटी बनाएं और परांदी अटैच करें। यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है। लोहड़ी पर सूट के साथ ये हेयरस्टाइल क्यूट और क्लासी है।

Image credits: gemini
Hindi

फूलों के साथ परांदी

चोटी परांदी के साथ गुलाब, गेंदा या गजरा ऐड करें। यह स्टाइल लोहड़ी नाइट फंक्शन के लिए बेहद खूबसूरत लगता है। आजकल गजरा वाली परांदी का खूब चलन भी है।

Image credits: gemini
Hindi

साइड परांदी चोटी

सेंटर के बजाए साइड में चोटी बनाकर हेवी परांदी लगाएं। यह लुक फोटोज और डांस के लिए परफेक्ट रहता है। 

Image credits: gemini
Hindi

डबल चोटी विद परांदी

बालों को बीच से पार्ट करके दो चोटियां बनाएं और दोनों में मैचिंग परांदी लगाएं। यह स्टाइल यंग और प्लेफुल लुक देता है। ये स्टाइल उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिनके बाल घने और लंबे हैं।

Image credits: gemini
Hindi

क्लासिक लॉन्ग परांदी चोटी

लंबी, सिंगल चोटी में रंग-बिरंगी परांदी लगाएं। यह लोहड़ी के ट्रेडिशनल सूट और फुलकारी दुपट्टे के साथ सबसे ज्यादा सूट करती है।

Image credits: gemini

नागिन सी बलखाएगी पतली कमरिया, लोहड़ी पर पहनें सोनम बाजवा सी 8 सूट

स्कूल वाली मैडम को मिलेगा फुल कवरेज, बनवाएं ऐसे 5 कॉटन ब्लाउज

लोहड़ी 2026 पर बनें पटोला, हिमांशी खुराना से इंस्पायर्ड 8 पंजाबी सूट

Aangi Blouse Designs: हगिंग फिगर है पाना, ट्राय करें 8 आंगी ब्लाउज डिजाइंस