Hindi

तृप्ति डिमरी से 7 सलवार-सूट, स्कूल टीचर्स के लिए है परफेक्ट

Hindi

व्हाइट लॉन्ग घेरेदार सूट विद वेलवेट दुपट्टा

आप विंटर में तृप्ति डिमरी के इस सूट डिजाइन को चुन सकती हैं। व्हाइट सूट के साथ तृप्ति ने वेलवेट दुपट्टा लिया है, जो काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल अनारकली सूट

कॉटन फैब्रिक में बनी अनारकली सूट के साथ जैकेट लुक आपको संस्कारी लुक देने में मदद करता है। स्कूल टीचर के लिए गुड च्वाइस है, इस तरह का सूट डिजाइन।

Image credits: instagram
Hindi

घेरेदार प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती

स्कूल के खास इवेंट में आप इस तरह का सिल्क सूट पहनकर जा सकती हैं। लाइट ब्लू कलर के सूट में घेरेदार प्लाजो को रखा गया है। वहीं प्लेन सूट के बॉटम में हल्का वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन वर्क अनारकली सूट

स्कूल में आपको इस सूट में देखकर बच्चे भी आपकी सादगी की तारीफ करें। व्हाइट अनारकली सूट पर बूटी का वर्क किया गया है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा परफेक्ट लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन सूट विद पिंक दुपट्टा

सी ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट साथ पिंक दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह का सूट आप डेली वियर में पहन सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर इस पैटर्न में सलवार सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट घेरेदार शॉर्ट कुर्ती विद प्रिटेंड प्लाजो

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का सूट खरीद सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट डेली वियर ड्रेस है।

Image credits: instagram

संक्रांति पूजा से पहले सजाएं खुद को, चुनें 6 अट्रेक्टिव हेयरस्टाइल

पीली साड़ी संग पहनें पर्ल नेकलेस, संक्राति लुक में घोलें गुड़ सी मिठास

Makar Sankranti Mehndi Designs: मकर संक्रांति पर लगाएं मेहंदी के 8 यूनिक डिजाइंस

लोहड़ी में जुल्फों को समेटकर बनाएं परांदी चोटी, नजर टिकेगी बालों पर