इन दिनों वेलवेट जूती का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। ये दिखने में एलिगेंट होती है। साथ ही पैरों को भी गर्म रखती है। आप मेहरून कलर की वेलवेट जूती चुनें, जिस पर व्हाइट मोतियों का काम है।
Image credits: Instagram@fulkari_collection
Hindi
गोल्डन जूती करें ट्राई
गोल्डन कलर की पंजाबी जूती किसी भी आउटफिट के साथ बहुत ही अच्छी तरह से जाएगी। आप गोल्डन कलर में लेस लगी हुई जूती 400-500 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram@fulkari_collection
Hindi
टैसल्स जूती देगी शानदार लुक
आप लोहड़ी पर हैवी जूती पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से गोल्डन कलर की प्लेन जूतियां के ऊपर मिरर और घुंघरू के टैसल्स लगा हुआ डिजाइन चुनें। आप प्लेन जूती पर खुद भी टैसल्स लगा सकती है।
Image credits: Instagram@noorjahan_juttis
Hindi
लेदर जूती है फॉरएवर
लेदर जूती कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर अच्छी लगती है। आप इस तरह से कटवर्क की हुई लेदर जूती चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram@bareta_radhe_jutt
Hindi
एंब्रॉयडरी पंजाबी जूती
अगर आप हैवी जूतियों की तलाश में है, तो इस तरह से गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई जूती चुन सकती है। ये पटियाला सलवार या फर्शी सलवार के साथ बहुत ही शानदार लगेगी।
Image credits: Instagram@sonujuttistore
Hindi
पर्ल डिजाइन जूती
व्हाइट कलर की प्लेन जूती के ऊपर इस तरह से मोतियों की डिटेलिंग किया हुआ फुटवियर भी आपके पैरों को बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। ये जूती आसानी से 500-600 रुपए में आ जाएगी।
Image credits: Instagram@khannapunjabijutti
Hindi
कुंदन वर्क जूती
अगर आप लोहड़ी पर हैवी जूती पहनना चाहती हैं, तो ब्राउन कलर की जूतियां के ऊपर कुंदन वर्क की डिटेलिंग की हुई डिजाइन चुन सकती हैं।